चौटाला पुलिस नाका की घटना,आरटीए टीम को चकमा देकर चालानशुदा बस को भगा ले गया ड्राइवर

Dabwalinews.com
आरटीए की सक्रियता से टैक्स चोरी करने वाले वाहनों में खलबली मची हुई है। आरटीए टीम की लोकेशन शेयर करने मामले में आबकारी एवं कराधान विभाग के लिपिक के नामजद होने के बाद आरटीए की जासूसी थम-सी गई है।आरटीए टीम की सक्रियता बढऩे से टैक्स चोरी के मामले भी दिनोंदिन बढ़ते जा रहे है, वहीं टीम के साथ घटनाएं भी घटित होने लगी है।आरटीए की एक टीम डबवाली थाना क्षेत्र के गांव चौटाला में वाहनों की जांच कर रही थी। आरटीए टीम के सिपाही पवन कुमार द्वारा पुलिस में दर्ज करवाई शिकायत में बताया कि नाकेबंदी के दौरान टीम ने बस नंबर आरजे-32पीए-1414 को जांच के लिए रोका। बस चालक जिसने अपना नाम वेदप्रकाश पुत्र बलराम निवासी साभुआना (राजस्थान) बताया। उसने बताया कि बस के कागजात ऑफिस में है। जब टीम ने ऑनलाइन इस बारे जांच की तो न तो टैक्स अदा किया हुआ पाया गया और न ही रूट परमिट ही पाया गया। जिस पर आरटीए टीम ने इस बस का चालान कर दिया और बस को चौटाला पुलिस चौकी लेकर चलने के लिए कहा। सिपाही पवन कुमार ने बताया कि बस चालक वेदप्रकाश बस को पुलिस चौकी ले जाने की बजाए साभुआना की ओर भगा ले गया। सदर डबवाली पुलिस ने इस शिकायत के आधार पर बस चालक वेदप्रकाश के खिलाफ भादंसं की धारा 406 के तहत मामला दर्जकर उसकी तलाश शुरू कर दी है।

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई