कोठी के बाहर हंगामा करने पर उपायुक्त ने चालक को किया सस्पेंड

Dabwalinews.com
जिला उपायुक्त प्रदीप कुमार ने अपने कार चालक सुखबीर को बीती सांय सस्पेंड कर दिया है। बताया जाता है कि कार चालक द्वारा बीते दिनों उपायुक्त निवास के बाहर हंगामा किया गया था और गाली-गलौच की गई थी।इस पर संज्ञान लेते हुए उपायुक्त की ओर से उसे सस्पेंड करने की कार्रवाई अमल में लाई गई है।जानकारी के अनुसार चालक का कुछ समय पहले उपायुक्त के सिक्योरटी गार्ड के साथ विवाद हुआ था। जिस पर उसका उपायुक्त कार्यालय से नगराधीश कार्यालय में स्थानांतरण कर दिया गया था। इसी के रोष स्वरूप उसने उपायुक्त निवास के बाहर हंगामा किया। इसकी जानकारी मिलने पर उन्होंने मंगलवार सायं उसे सस्पेंड करने के आदेश जारी किए। जिला रेडक्रास सोसायटी के सचिव लाल बहादुर बैनीवाल ने सस्पेंड किए जाने की पुष्टि की है। वर्णनीय है कि चालक सुखबीर रेडक्रास सोसायटी के अधीन कार्यरत है।

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई