शहर में पेयजल व सीवरेज की आ रही समस्या को लेकर, विधायक अमित सिहाग ने जन स्वास्थ्य विभाग के एक्सिन की मुलाकात
Dabwalinews.com
हल्का डबवाली के विधायक अमित सिहाग ने आज जनस्वास्थ्य विभाग के एकसिन से मुलाकात कर शहरवासियों को विभिन्न वार्डों में आ रही पेयजल और सीवरेज सम्बंधित समस्या को दरूस्त करने को कहा।इस विषय में जानकारी देते हुए विधायक अमित सिहाग ने बताया कि पिछले दिनों वरिष्ठ कांग्रेस नेता डॉ केवी सिंह ने विभिन्न वार्डों में जाकर वॉर्ड वासियों से मुलाकात की थी और उनकी समस्याएं सुनी थी। उन्होंने बताया कि ज्यादातर समस्याएं पेयजल और सीवरेज व्यवस्था की सामने आई थी और उन्ही समस्याओं के समाधान हेतु आज उन्होंने विभाग के अधिकारीयों से विस्तापूर्वक चर्चा कर उनका समाधान करने को कहा है। सिहाग ने बताया कि अधिकारी ने उन्हें विभिन्न समस्याओं के जल्द समाधान करने का आश्वासन दिया है। उन्होंने उम्मीद जताई कि जल्द ही इन समस्याओं का समाधान होने के चलते शहर वासियों को सुविधा मिलेगी। अधिकारी ने उन्हें बताया कि शहर में पानी की व्यस्था को और बेहतर करने के लिए एक प्रपोजल बनाया गया है उन्होंने विधायक से उस प्रपोजल की पैरवी करने का आग्रह किया जिस पर विधायक ने हामि भरते हुए कहा कि वो इसके लिए अपना निरंतर सहयोग कर पूरा करवाने का काम करेगें।
विधायक ने अधिकारी से ग्रामीण क्षेत्र में खास कर गांव से दूर बनी ढानियों में पेयजल आपूर्ति के विषय में जानकारी ली और हर आमजन तक पानी पहुंचाना सुनिश्चित करने को कहा, जिस पर अधिकारी ने उन्हें बताया कि जल जीवन मिशन के तहत विभिन्न गावों में शुद्ध पेयजल की आपूर्ति के लिए काम चल रहा है और करीब 94.9 प्रतिशत लोगों तक पीने का पानी पहुंचा दिया जा चुका है। उन्होंने विधायक को बताया कि हलका डबवाली के गांव भारूखेड़ा,बिज्जुवाली, चलजालू, देसू जोधा, हैबूआना, खुईया मलकाना, किंगरा, लंबी, मलिकपूरा, मिठड़ी, पाना, रामपुरा बिश्नोईयों, टप्पी सहित विभिन्न गावों में अभी कार्य चल रहा है और जल्द ही हर आमजन को पीने के पानी की सुविधा दे दी जाएगी। उन्होंने बताया कि पेयजल कनेक्शन के लिए ग्रामीणों को 500रूपए फीस जमा करवानी होगी और 40रूपए प्रति माह बिल अदा करना होगा और अनुसूचित जाति के लोगों को 30 रूपए प्रति माह बिल भरना होगा। विधायक द्वारा ढानियों में पानी पहुंचाने की मांग के संदर्भ में अधिकारी ने विधायक को बताया कि गांव से एक किलोमीटर तक की दूरी तक पानी पहुंचाया जा रहा है जिस पर विधायक ने इससे ज्यादा दूरी पर स्थित ढाणियों में भी पानी पहुंचाने के लिए कहा। अधिकारी ने कहा कि इसके लिए योजना बनाई जा रही है। विधायक सिहाग ने औपचारिक रूप से लिखित में दूर की ढाणीयों में पानी पहुंचाने से सम्बन्धित अपने सुझाव अधिकारियों के माध्यम से सरकार को भेजे हैं।
No comments:
Post a Comment