जब सरकार का पेट्रोल व डीजल के रेटों पर नियंत्रण ही नहीं है तो पीपीएसी विभाग क्यों बना रखा है - राहुल गर्ग
Dabwalinews.com
चण्डीगढ़ - व्यापारी प्रतिनिधियों कि मीटिंग प्रदेश युवा व्यापार मंडल के प्रदेश प्रभारी राहुल गर्ग कि अध्यक्षता में इंडस्ट्रियल एरिया, चण्डीगढ़ में हुई।प्रदेश प्रभारी राहुल गर्ग ने उपस्थित व्यापारी प्रतिनिधियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि बढ़ते पेट्रोल, डीजल व गैस के दामों को देखते हुए युवा व्यापार मंडल द्वारा ऑनलाइन सिग्नेचर अभियान चलाया गया है। अभियान के शुरूआत में ही 3361 व्यक्तियों के सिग्नेचर हो चुके है। प्रदेश प्रभारी राहुल गर्ग ने कहा कि आज पेट्रोल व डीजल को खरीदना आम जनता की पहुंच से बाहर होता जा रहा है। कोरोना काल में करोड़ों लोगों की नौकरी गई, दुकाने बंद हो गई, लोग कर्ज लेकर जीनें के लिए मजबूर हो गए और दुसरी तरफ केंद्र सरकार ने पेट्रोल व डीजल पर 8 रूपये प्रति लीटर के हिसाब से स्पेशल एक्साइज ड्यटी व उसके साथ-साथ पेट्रोल पर 2 रूपये प्रति लीटर व डीजल पर 3 रूपये प्रति लीटर के हिसाब से रोड़ सेस लगा दिया जिसकी मार आज भी आम जनता को पड़ रही है। आज पेट्रोल व डीजल के बढ़ते दामों से ट्रांसपोर्ट 25 प्रतिशत तक मंहगा हो गया है। प्रदेश प्रभारी राहुल गर्ग ने कहा कि सरकार का कहना की पेट्रोल व डीजल के रेटों पर सरकार का कोई नियंत्रण नहीं है तो पीपीएसी (पेट्रोल प्लानिगं एवं एनालिसिस सेल) क्यो बना रखा है। यह विभाग क्यों चुनाव के समय में पेट्रोल व डीजल के रेटों पर नियंत्रण कर लेता है। प्रदेश प्रभारी राहुल गर्ग ने कहा कि युवा व्यापार मंडल का शिष्ट मंडल जल्दी ही हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के प्रान्तीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग के नेतृत्व में हरियाणा के महामहिम राज्यपाल सत्यदेव नारायण आर्य से मिलेगा और ऑनलाइन सिग्नेचर अभियान की कापी राज्यपाल को देगा। उसके लिए युवा व्यापार मंडल ने राज्यपाल से समय मांगा है। इस मीटिंग में व्यापार मंडल प्रदेश उपप्रधान केवल कृष्ण खरबंदा यमुनानगर, प्रदेश प्रचार मंत्री राजीव गुप्ता, अम्बाला प्रधान नीरू वडेरा, प्रदेश सचिव कृष्ण कुमार पंचकुला, शहाबाद शहरी प्रधान उमेश गर्ग, सिरसा प्रधान हीरालाल शर्मा, प्रदेश प्रचार मंत्री राजेन्द्र गुप्ता नरवाना, प्रदेश उपप्रधान मनीष मित्तल पानीपत, सोनीपत प्रधान हिमांशु कुकरेेजा, संगठन मंत्री सुबोध अटल पंचकुला, जिला फतेहबाद प्रवक्ता पवन वधवा टोहाना आदि प्रतिनिधियों ने अपने सम्बोधन में बढ़ती मंहगाई पर रोष प्रकट किया।
Source Link - Press Release
Labels:
Haryana
No comments:
Post a Comment