हरियाणा किसान एकता डबवाली 23 फरवरी को शहीदे आजम भगत सिंह के चाचा अजीत सिंह की मनाएगा जयंती
Dabwalinews.com
हरियाणा किसान एकता डबवाली द्वारा 23 फरवरी को शहीदे आजम भगत सिंह के चाचा अजीत सिंह की जयंती खुइयांमलकाना टोल प्लाजा पर धूमधाम से मनाई जाएगी।हरियाणा किसान एकता के प्रतिनिधि गुरप्रेम सिंह देसूजोधा ने बताया कि इस अवसर पर विशेष तौर पर दमदमा साहिब से ढाडी जत्थों को टोल प्लाजा के कार्यक्रम में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया गया है। डबवाली इलाके के सभी गांवों से किसान यहां जुटेंगे व अपनी एकजुटता दिखाएंगे। उन्होंने बताया कि अंग्रेजों के समय में वर्ष 1907 में अंग्रेजों द्वारा बनाए गए कानूनों को रद्द करवाने के लिए 9 माह तक किसानों का आंदोलन चला था, जिसमें चाचा अीजत सिंह ने अहम योगदान दिया था। वो आंदोलन अब तक का सबसे बड़ा आंदोलन था, उन्होंने कहा कि इस बार भी केंद्र सरकार द्वारा लागू किए गए तीन कालू कानूनों के विरोध में किसान आंदोलनरत हैं। किसानों ने ठान लिया है कि इस हठधर्मिता वाली सरकार को झुकाकर ही दम लेंगे।
No comments:
Post a Comment