छात्राओं को आत्मरक्षा के गुर सिखाएंगी लक्कड़ावाली की बेटी,ग्रामीण अंचल में पढ़ी-लिखी और अपने बलबूते हासिल की ब्लैक बेल्ट

Dabwalinews.com
जिला के गांव लक्कड़ावाली की बेटी रमनदीप कौर जल्द ही स्कूलों में छात्राओं को आत्मरक्षा के लिए जूडो-कराटे के गुर सिखाती दिखाई देगी।उसने हाल ही में जयपुर में आयोजित कैंप में ब्लैक बेल्ट की उपलब्धि हासिल की। इस कैंप में देशभर से 350 से अधिक प्रतिभागियों ने अपना दमखम दिखाया था।हरियाणा गोजू रेयो स्पोर्ट्स एसोसिएशन के प्रधान सूरज सिंह व महासचिव सोमवीर पंवार ने बताया कि बताया कि रमनदीप कौर को कालांवाली क्षेत्र का कराटे कोच नियुक्त किया गया है। अब रमनदीप कौर देहात की बच्चियों को आत्मरक्षा के गुर सिखाएगी ताकि विपदा के समय वे स्वयं को अबला महसूस न करें। स्वयं ग्रामीण अंचल में पली-बढ़ी और शिक्षा ग्रहण करने वाली रमनदीप द्वारा ब्लैक बेल्ट हासिल किया जाना उसकी जीवटता को प्रदर्शित करता है। रमनदीप कौर की इस उपलब्धि पर गांव लक्कड़ावाली के लोगों को नाज है।

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई