रणदीप सिंह मट्टदादु ने किसानों के लिए हाउस में उठाई आवाज़

Dabwalinews.com

शनिवार को गोल चोंक के समीप स्थित खण्ड विकास एंव पंचायत कार्यालय में पंचायत समिति डबवाली के सदस्यों की एक बैठक अध्यक्ष सुरेंद्र शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित की गई।इस बैठक में ब्लॉक समिति सदस्य रणदीप सिंह मट्टदादु ने सभी सदस्यों से अपील कि की किसान आंदोलन में शहीद हुए किसानों की याद मैं सब सदस्य उठ कर मौन रखकर श्रदांजलि दे। उन्होंने सभी सदस्यों से आह्वान किया कि वे सब किसानों पर दर्ज हुए झूठे फौजदारी मुकदमे वापिस करवाने हेतु एक मांगपत्र पर हस्ताक्षर भी करें ताकि किसानों को न्याय मिल सके। जिस पर सभी ने सर्वसम्मति से सहमति जता कर अपने हस्ताक्षर किए।गौरतलब है कि पंचायत समिति डबवाली के इस कार्यकाल की यह अंतिम बैठक थी। इस मौके पर बीडीपीओ रमेश कुमार मिठरानी द्वारा पंचायत समिती सदस्यों को विदाई पार्टी दी गयी। पंचायत समिति अध्यक्ष सुरिंदर शर्मा व उपाध्यक्ष अमृतपाल द्वारा सभी सदस्यों का वशेष तौर पर धन्यवाद किया गया। इस मौके पर सदस्य शमशेर सिंह, जसकरन सिंह भाटी, गुरसेवक सिंह चहल, दलीप पारीक, अधिकारी जसबीर सिंह व अन्य मौजूद सभी सदस्यों ने धन्यवाद किया। इस मीटिंग में बीडीपीओ रमेश कुमार ने सरकार द्वारा जारी गांवों के लाल डोरे के रिकॉर्ड का सर्वे करवाकर रजिस्ट्री करवाने की जानकारी दी। सरकार जल्द से जल्द इस कार्य को पूरा करवाकर लोगों तक फायदा पहुंचाना चाहती है। इस मौके पर सदस्यों के लिए जल पान व खाने की व्यवस्था भी की गई थी। 
Source Link - Press Release



No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई