आरटीए कर्मी की शिकायत पर दो दर्जन नामजद
Dabwalinews.com
ऐलनाबाद पुलिस ने आरटीए विभाग के कर्मचारी शशि प्रकाश की शिकायत पर दो दर्जन से अधिक लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।शिकायत में बताया गया कि आरटीए विभाग के कर्मचारियों की टीम वीरवार को गांव खारीसुरेरां क्षेत्र में ओवरलोडिड वाहनों की जांच कर रही थी। श्योदानपुर बार्डर एरिया में उनकी टीम पर हमला बोल दिया। आरोपियों ने टीम के सदस्य का अपहरण करने की भी कोशिश की और उसका पर्स व दस्तावेज छीन लिए और उसे मारने की भी कोशिश की। पुलिस ने शिकायत के आधार पर जगदीश, भाला राम व राकेश पुत्रान ईश्वर राम निवासी धनासर (राजस्थान), सोनू पुत्र मोहन मंगरिया तथा 15-20 अन्य के खिलाफ भादंसं की धारा 148, 149, 186, 307, 332, 353, 365, 379बी, 120बी के तहत मामला दर्जकर जांच शुरू कर दी है।
No comments:
Post a Comment