जिला में 'असुरक्षित' हुए बिजली के ट्रांसफार्मर चोरों द्वारा बनाए जा रहे निशाना, हजारों रुपये के चुरा ले जाते है पुर्जे

 Dabwalinews.com
विद्युत निगम के बिजली के ट्रांसफार्मर अब सुरक्षित नहीं रह गए। जिलाभर में चोरों द्वारा बिजली के ट्रांसफार्मीरों को निशाना बनाया जा रहा है। चोरों द्वारा ट्रांसफार्मरों से कीमती पुर्जे व ट्रांसफार्मर आयल चोरी किया जा रहा है।औसतन एक ट्रांसफार्मर से 50 हजार रुपये तक का सामान चुराया जा रहा है। शिकायत पर पुलिस की ओर से अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया जाता है, लेकिन अब तक कोई बड़ी कामयाबी हासिल नहीं हो सकी है। दरअसल, विद्युत निगम द्वारा गांवों में विद्युत आपूर्ति के लिए गांव-गांव में बिजली के ट्रांसफार्मर स्थापित किए गए है। इसके अलावा खेतों में बिजली की आपूर्ति के लिए खेतों में भी इन्हें स्थापित किया गया है। रिहायशी एरिया से दूर खेतों में लगे बिजली के ट्रांसफार्मरों को ही चोरों द्वारा अधिकांश निशाना बनाया जाता है। शातिर चोर बिजली के जानकार है, तभी वे ट्रांसफार्मर की बिजली आपूर्ति ठप करके चोरी की वारदात को अंजाम देते है। चोरों द्वारा तसल्लीबख्श वारदात को अंजाम दिया जाता है। वे ट्रांसफार्मर से तांबे के उपकरण व ऑयल चोरी कर लेते है, जिसकी वजह से विद्युत आपूर्ति बाधित हो जाती है। विद्युत निगम को इन चोरों की वजह से लगातार झटका लग रहा है। निगम अधिकारियों की शिकायत पर पुलिस की ओर से मामला दर्जकर लिया जाता है, लेकिन अधिकांश मामले अनट्रेस ही रहते है। चूंकि उनका कोई सुराग नहीं लग पाता। जानकार बताते है कि चोरी का सामान आसानी से बिक जाने की वजह से ही चोर ट्रंासफार्मरों के पुर्जे चोरी करते है। ऐसे में पुलिस को चोरी का सामान खरीदने वालों पर पैनी नजर रखनी होगी।



ताजियाखेड़ा से 87 हजार का सामान चोरी

डिंग पुलिस ने विद्युत निगम नाथूसरी चौपटा के विपिन कुमार की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज किया है। शिकायत में बताया गया है कि 29 जनवरी की रात्रि को चोर ट्रांसफार्मर से कॉपर कॉयल, लेमिनेटिड कोर, ट्रांसफार्मर आयॅल चुरा ले गया है, जिसकी कीमत 86760 रुपये है।

गांव डबवाली से 50 हजार का सामान चोरी

शहर डबवाली पुलिस ने विद्युत निगम डबवाली के एसडीओ वाई. जैन की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ इलेक्टिसिटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। शिकायत में बताया गया है कि 20 जनवरी को गांव डबवाली निवासी छिन्द्र सिंह के खेत में स्थित बिजली के ट्रंासफार्मर से अज्ञात व्यक्ति 49540 रुपये के पुर्जे व तेल चुरा ले गया है।

गांवों में ही बिक जाता है चोरी का माल!

सूत्रों के अनुसार ग्रामीण अंचल में ट्रांसफार्मर से चोरी हुए माल की खपत हो जाती बताई जाती है। चूंकि किसानों को ट्रांसफार्मर के लिए ऑयल की जरूरत होती है। चोरी का माल बाजार भाव से कम में मिल जाता है, इसलिए ग्रामीण बिना जांचें-परखें सस्ती दर पर माल खरीद लेते होंगे। जिसके कारण चोरों को अपना माल खपाने में दिक्कत नहीं आती। इसी प्रकार ट्रंासफार्मर के पुर्जे भी उचित कीमत पर बिक जाते है, उन्हें कबाड़ भाव में बेचने की नौबत नहीं आती।

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई