डबवाली विकास मंच ने शहर के नगर सुधार मंडल पार्क की हालत सुधारने का उठाया बीड़ा

Dabwalinews.com
डबवाली विकास मंच ने शहर के नगर सुधार मंडल पार्क की हालत सुधारने का बीड़ा उठाया है। इसके तहत संस्था सदस्यों ने रविवार को 'रोज डे पर पार्क में फूलदार पौधे रोपित किए।इससे पहले पिछले सप्ताह के दौरान पार्क की अच्छी तरह से सफाई की गई व सदस्यों ने स्वयं श्रमदान करते हुए पार्क की दीवारों पर रंग-रोगन भी किया।रविवार को डबवाली विकास मंच के प्रधान राजेश जैन व सचिव अजय छाबड़ा के नेतृत्व में संस्था के वरिष्ठ सदस्य विपिन मोंगा, संजीव शाद, भारत भूषण वधवा, मनीष शर्मा, सन्नी धमीजा, सुमित अनेजा, कमल मोंगा के अलावा साहित्यकार रमेश सेठी, रिटायर्ड मुख्याध्यापक सोम प्रकाश शर्मा, समाजसेवी धन्ना ंिसंह, पत्रकार इकबाल शांत, राजीव वढ़ेरा, दयानंंद जलंधरा, राजेश मिढ़ा आदि सुबह 10 बजे पार्क में एकत्रित हुए व 25 फूलदार व 5 छायादार पौधे पार्क में रोपित किए गए। साथ ही संस्था ने इन पौधे की देखभाल करने की भी जिम्मेदारी ली। इस मौके पर राजेश जैन काला ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिए अधिक से अधिक पौधे लगाना ही एक मात्र उपाय है। इसके लिए हम आबादी क्षेत्रों में बने पार्कों में पौधे लगाकर व उनकी देखभाल कर यह जरुरी कार्य स्वयं ही कर सकते हैं। कुछ ही समय में ये पौधे बड़े हो जाएंगे तो इससे पार्क भी सुंदर बनेगा और हम इनकी छाया में बैठ सकेंगे। उन्होंने कहा कि डबवाली विकास मंच ने नगर सुधार मंडल पार्क की खस्ता हालत देखकर इसका सोंदर्यकरण का निर्णय लिया है। इसमें आसपास के लोगों का सहयोग भी अपेक्षित है। जब पार्क की हालत सुधरेगी तो बुजुर्ग, बच्चे, महिलाए व अन्य सब लोग यहां सैर कर सकेंगे और उन्हें मनमोहक प्रकृति की गोद में दो पल सुकून के मिलेंगे। उन्होंने कहा कि जल्द ही नगर परिषद अधिकारियों से मिलकर पार्क में लाइटिंग वगैरह करवाई जाएगी व सब के सहयोग से झूलों आदि की व्यवस्था भी करने का प्रयास किया जाएगा। उन्होंने पार्क के आसपास रह रहे लोगों व अन्य शहरवासियों से विकास मंच के इस प्रकल्प में बढ़चढ़ कर सहयोग करने का आह्वान किया।
Source Link - Press Release

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई