मनदीप पूनीयां पर करवाई के विरुद्ध पत्रकारों का विरोध प्रदर्शन प्रधानमंत्री, गृहमंत्री के नाम ज्ञापन सौंप कर मुकदमे वापिस लेने की मांग की
Dabwalinews.com
पत्रकार मनदीप पूनीयां के विरुद्ध सरकारी दमन के खिलाफ जिला के पत्रकारों ने आज लघुसचिवालय में धरना प्रदर्शन किया और उपयुक्त को ज्ञापत सौंपा।
वेब मीडिया एसोसिएशन की अगुवाई में दिये गए इस धरने को समर्थन देने पक्का मोर्चा के किसान और जिला बार एसोसिएशन के पदाधिकारी और वकील भी पहुंचे। वेब मीडिया एसोसिएशन के प्रधान यश भम्भू ने कहा कि मनदीप पूनीयां सहित किसी भी मीडिया के साथी का दमन पुरजोर विरोध किया जाएगा और लोगों की आवाज़ को उठाने के लिये वेब मीडिया के पत्रकार हर हमले का प्रतिकार करेंगे। अपने संबोधन में एसोसिएशन के महासचिव प्रदीप सचदेवा ने मनदीप पूनीयां पर हुई पुलसिया करवाई को लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पर हमला बताया और उस पर दर्ज मुकदमे वापिस लिए जाने की मांग की। धरने को संबोधित करते हुए पक्का मोर्चा की और से गुरदीप सिंह बाबा, लखविंदर सिंह औलख, गुरप्रीत सिंह गिल, मैक्स साहुवाला ने पत्रकार मनदीप पूनीयां पर दर्ज मुकदमें वापिस लेने की पत्रकारों की मांग का समर्थन किया। सब्जी मंडी के प्रधान गुरविंदर सिंह और भावदीन टोल प्लाज़ा से हरविंदर थिंद ने भी इस कृत्य के लिये सरकार की कड़ी निंदा की और कहा कि मीडिया की आवाज को दबाने की किसी कोशिश को सहन नहीं किया जाएगा। धरने को जसमेल कौर,वरिष्ठ पत्रकार रजिंदर कुमार, सुखप्रीत, सतबीर सहारन आदि ने भी संबोधित किया। धरने के बाद सभी उपस्थिय पत्रकार, किसान और वकील प्रदर्शन करते हुए उपायुक्त कार्यालय पहुंचे और उनकी अनुपस्थिति में एसडीएम सिरसा को प्रधान मंत्री, गृहमंत्री, मुख्यमंत्री दिल्ली के नाम ज्ञापन सौंपे जिसमे मनदीप पूनीयां पर दर्ज सभी मुकदमें वापिस लिए जाने और पत्रकारों पर दमनात्मक कार्रवाईयों पर रोक लगाने की मांग की गई।
Labels:
Haryana
No comments:
Post a Comment