पुलिस अधीक्षक ने किया प्रशासन में भारी फेरबदल,इंस्पेक्टर दलेराम को शहर डबवाली और राजाराम को कालांवाली थाने की जिम्मेवारी

Dabwalinews.com
पुलिस अधीक्षक भूपेंद्र सिंह ने कानून व्यवस्था को मजबूती प्रदान करने के लिए जिला में पुलिस अधिकारियों का इधर से उधर तबादला किया है।लगभग चार दर्जन पुलिस अधिकारी व कर्मचारी तब्दील किए गए है। पुलिस अधीक्षक द्वारा कई थानों व चौकियों के प्रभारियों को बदला गया है और कई नए चेहरों को अहम जिम्मेवारी सौंपी गई है। तबादले के अनुसार इंस्पेक्टर दलेराम को सदर डबवाली थाने से शहर डबवाली भेजा गया है। अब वे शहर डबवाली थाने की कमान संभालेंगे। शहर डबवाली थाना प्रभारी इंस्पेक्टर ईश्वर सिंह को पुलिस लाइन भेजा गया है। ऐलनाबाद के थाना प्रभारी राधेश्याम को सदर डबवाली थाने का प्रभारी बनाया गया है। सिविल लाइन से सब इंस्पेक्टर राजाराम को कालांवाली थाना का प्रभारी बनाया गया है। कालांवाली के थाना प्रभारी ओमप्रकाश को ऐलनाबाद थाना का प्रभारी बनाया गया है। थाना शहर सिरसा से सब इंस्पेक्टर गुरमीत सिंह को रोड़ी थाना का प्रभारी नियुक्त किया गया है। एएसआई प्रेम कुमार को जेजे कालोनी चौकी का प्रभारी नियुक्त किया गया है। हुडा चौकी के इंचार्ज संदीप कुमार को शहर थाना में भेजा गया है। सब्जी मंडी चौकी प्रभारी सत्यनारायण को हुडा चौकी की जिम्मेवारी सौंपी गई है। एएसआई बलवान सिंह को सब्जी मंडी चौकी का प्रभारी बनाया गया है। सतीश कुमार को कीर्तीनगर चौकी की जिम्मेवारी सौंपी गई है। कीर्तीनगर चौकी प्रभारी जगमीत सिंह को सदर सिरसा थाना भेजा गया है। इसी प्रकार विभिन्न पुलिस नाकों पर तैनात कर्मचारियों को भी इधर से उधर किया गया है।


No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई