प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रोड़ी में डॉक्टर के नहीं आने से लोगों को परेशानी
Dabwalinews.com
रोड़ी-प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रोड़ी में आज शुक्रवार को किसी भी डॉक्टर के नहीं आने से मरीजों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। गांव सुरतिया से आई एक महिला ने अपना नाम न छापने की शर्त पर बताया कि वह गर्भवती है और आज उसे चेकअप करने के लिए बुलाया गया था लेकिन कोई भी चिकित्सक उपलब्ध न होने के कारण उन्हें काफी परेशानी हुई। इसके अलावा अन्य मरीजों ने बताया कि जहां पर चिकित्सक बहुत ही कम बैठते हैं और न ही एक्सरे व अन्य टेस्ट वगैरह होता है जिस कारण उन्हें बाहर प्राइवेट डॉक्टरों से महंगे दामो पर इलाज करवाना पड़ता है। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि यहां सफाई का भी बुरा हाल है। शौचालयों के अंदर गंदगी फैली हुई है कोई सफाई की व्यवस्था भी नहीं है। हॉस्पिटल प्रांगण में भी जगह-जगह गंदगी के ढेर लगे हुए हैं। लोगों की मांग है कि इस हॉस्पिटल की सुध ली जाए ताकि मरीजों को परेशानी न हो।
Labels:
health
No comments:
Post a Comment