सरकार अपना विश्वास खो चुकी है, राज्यपाल जल्द बुलाएं आपातकालीन सत्र - अमित सिहाग
Dabwalinews.com
राज्यपाल द्वारा समय न दिए जाने पर नेता विपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी के विधायकों ने आज एमएलए हॉस्टल से राज्यपाल के निवास तक पैदल मार्च निकाल कर अपना विरोध दर्ज कराया।इस विषय पर और अधिक जानकारी देते हुए हल्का डबवाली के विधायक अमित सिहाग ने बताया कि आज तीसरी बार, कृषि विरोधी काले कानूनों के चलते, कांग्रेस पार्टी ने नेता विपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा के नेतृत्व में माननीय राज्यपाल से मुलाकात कर आपातकालीन सत्र बुला, इन कानूनों को रद्द करने व अविश्वास प्रस्ताव लाने के लिए समय मांगा था, लेकिन राज्यपाल द्वारा समय न दिए जाने के चलते आज उन्होंने एमएलए हॉस्टल से राज्यपाल निवास तक पैदल मार्च निकाल कर अपना विरोध दर्ज कराया है। उन्होंने कहा कि सरकार आज अपना विश्वास खो चुकी है जिसके चलते हम चाहते थे कि राज्यपाल हमारी आवाज को सुनते हुए आपातकालिन सत्र बुलाए लेकिन उनके द्वारा समय न दिया जाना सही नहीं है।सिहाग ने कहा कि जब भी विधानसभा सत्र बुलाया जायेगा तब पूरी कांग्रेस पार्टी एकजुट होकर इन काले कानूनों को रद्द करवाने के लिए सरकार पर दबाव बनाएगी और एमएसपी निर्धारित करने वाले आयोग को संवैधानिक दर्जा दिलवाने की मांग उठा उसमें किसान प्रतिनिधियों को शामिल करवाने की मांग करेगी ताकि किसानों को उनकी फसल का उचित मूल्य मिल सके।
Labels:
Political
No comments:
Post a Comment