सरकार की गलत नीतियों के कारण हरियाणा में बेतहाशा बेरोजगारी व महंगाई बढ़ी है - बजरंग गर्ग
Dabwalinews.com
व्यापारी प्रतिनिधियों की एक अवश्यक बैठक हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष व अखिल भारतीय व्यापार मंडल के राष्ट्रीय महासचिव बजरंग गर्ग की अध्यक्षता में हुई।प्रान्तीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने व्यापारी प्रतिनिधियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार की गलत नीतियों के कारण आज हरियाणा में बेहताशा बेरोजगारी व महंगाई बढ़ चुकी है। आज प्रदेश में व्यापार व उद्योग धंधे ठप्प होने के कारण हरियाणा बेरोजगारी में नंबर एक पर है। सरकार को व्यापार व उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए कोई कदम नहीं उठा रही बल्कि युवाओं को रोजगार देने की बजाए लोगों के रोजगार छीनने में लगी हुई है। एक तरफ तो लोगों पर रोजगार नहीं है ऊपर से लगातार देश और प्रदेश में महंगाई की मार से आम जनता की कमर तोड़ कर रख दी है जो बहुत बड़ा चिंता का विषय है। प्रांतीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने कहा कि जब तक केंद्र व हरियाणा सरकार प्रदेश में व्यापार व उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए विशेष योजना तैयार करके व्यापारियों को रियायतें नहीं देगी तब तक देश व प्रदेश में बेरोजगारी कम नहीं हो सकती। जबकि हरियाणा कृषि उपज प्रदेश है हरियाणा में लगभग 60 प्रतिशत कृषि उपज की मिलें बंद हो चुकी है और गांवों में कुटिर लघु उद्योग लगभग 90 प्रतिशत बंद हो चुके हैं। गांव स्तर पर छोटे छोटे उद्योगों में नमकीन, बेकरी, कुलर, पंखे, हैंडलूम समान, पीलंग, निवार आदि हर जरूरत का समान बनता था। जिससे गांव स्तर पर ही महिलाएं व युवाओं को रोजगार मिलता था, मगर सरकार की गलत नीतियों से छोटे-छोटे उद्योग भी बंद हो चुके हैं। जिसके कारण पहले से कहीं गुणा हरियाणा में बेरोजगारी फैल गई है। प्रांतीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने कहा कि प्रदेश में बेरोजगारी बढने से हरियाणा में कानून व्यवस्था पूरी तरह से खराब हो चुकी है। हर रोज प्रदेश में लूटपाट, हत्या, फिरौती, चोरियां व महिलाओं के साथ बलात्कार हो रहे हैं। हरियाणा प्रांत अपराध का अड्डा बन चुका है जब तक सरकार बेरोजगारों को रोजगार देने के लिए कठोर कदम नहीं उठाएगी। तब तक हरियाणा तरक्की नहीं कर सकता। सरकार को बेरोजगारी कम करने के लिए व उद्योग लगाने के लिए सस्ती जमीन व बिजली बिलों में 50 प्रतिशत सब्सिडी और कुटीर उद्योगों को सरकारी बैंक लोन पर ब्याज माफ करना चाहिए ताकि बंद पड़े उद्योग व हरियाणा में गांव स्तर पर छोटे-छोटे नए उद्योग स्थापित हो सके। प्रान्तीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने कहा कि आम बजट से भी व्यापारी व आम जनता को काफी उम्मीदें थी मगर इस बजट में व्यापारी व आम जनता को किसी प्रकार की रियायतें ना देकर उन्हें निराशा हाथ लगी हैं। इस बजट से व्यापारी व आम जनता में भारी नाराजगी है। इस मौके पर नारनौद व्यापार मंडल प्रधान राजबीर खेडी, संतामोर, होशियार सिंह पार्षद, विरेन्द्र मोढ़, कृष्ण सिंगला, दोलतराम प्रधान, प्रदेश सचिव निरजन गोयल, सज्जन सेठ, ओमप्रकाश, शिलू सेठ, धनश्याम सेठ, देवेन्द्र ब्यास, रमेश श्योरान जिला पार्षद, लालबीर गोतम, मनोज, ओम प्रकाश मित्तल, सतीष, व्यापार मंडल जिला प्रधान महावीर कम्पयूटर, प्रदेश प्रभारी युवा इकाई राहुल गर्ग आदि व्यापारी प्रतिनिधियों को सम्बोधित करतेे हुए।
Source Link - Press Release
No comments:
Post a Comment