उत्तरी भारत का अग्रवाल युवक-युवती परिचय सम्मेलन 11 अप्रैल 2021 को करनाल में होगा - बजरंग गर्ग
Dabwalinews.com
अग्रवाल समाज के प्रतिनिधियों की एक आवश्यक बैठक पुरानी अनाज मंडी उकलाना में अग्रोहा धाम अग्रोहा विकास ट्रस्ट के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बजरंग गर्ग की अध्यक्षता में हुई। इस बैठक में वैश्य समाज के संगठन को राष्ट्रीय स्तर पर पहले से ज्यादा मजबूत करने पर विचार किया गया। अग्रोहा धाम के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने उपस्थित प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कहा कि अग्रोहा धाम की ईकाईयों का विस्तार राष्ट्रीय, प्रदेश, जिला व ब्लॉक स्तर पर किया जा रहा है। ताकि संगठन के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा जरूरतमंद की मदद की जा सके। 11 अप्रैल 2021 को उत्तरी भारत का अग्रवाल युवक-युवती परिचय सम्मेलन करनाल के रामलीला मैदान में रखा गया है। जिसमें युवक- युवतियां परिवार सहित भारी संख्या में भाग लेंगे। राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने कहा कि अग्रवाल युवक-युवतियों के रिश्ते करवाने के लिए अग्रोहा धाम रिश्ते विवाह डॉट कॉम वेबसाइट शुरू की गई है। इससे माता पिता वेबसाइट के माध्यम से अपने बच्चों के लिए लड़का-लड़की का रिश्ता आसानी से कर सकते हैं। उसके अलावा जो जरूरतमंद परिवार अपने बच्चों की शादी अग्रोहा धाम में करवाना चाहेगा या 11 अप्रैल 2021 को परिचय सम्मेलन वाले दिन कराना चाहिए उनकी शादी में लड़का-लड़की के परिवार को ठहरने, खाने, शादी कराने के खर्च के अलावा 1.5 लाख रुपए का समान लड़की को समाज की तरफ से दिया जाएगा। राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने कहा कि प्रदेश के हर जिले व मंडियों में अग्रोहा धाम दर्शन करने वाले श्रद्धांजलुयों के लिए हर महीने संगठन के माध्यम से बसें चलाई जाएगी। ताकि ज्यादा से ज्यादा श्रद्धांजलु अग्रोहा धाम के दर्शन कर सकें। राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने कहा की अग्रोहा धाम में समाज के सहयोग से करोड़ों रुपए की लागत से विकास कार्य हो रहे हैं। अग्रोहा धाम में करोड़ों रुपए की लागत से महाराजा अग्रसेन जी के नाम पर भव्य म्यूजियम, ऑडिटोरियम, भोजनालय कक्ष, नई धर्मशाला व मंदिरों का निर्माण हो रहा है इसके अलावा अप्पू घर का विस्तार भी किया जा रहा है। अग्रोहा धाम में ठहरने के लिए 250 कमरे बनाए गए हैं। राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने मीटिंग में सर्वसम्मति से अग्रोहा धाम अग्रोहा विकास ट्रस्ट उकलाना शहरी संरक्षक का बाबूलाल मित्तल, महेश बंसल, सुशील सिंगला, रोशन लाल मित्तल, सुभाष फरीदपुरिया के अलावा प्रधान सुरेश गर्ग, उप प्रधान राज कुमार गर्ग, महासचिव सतीश दनौदा, कोषाध्यक्ष तरसेम बरवाला को बनाया गया है। बाकी कार्यकारिणी भी जल्द ही घोषणा की जाएगी।
Source Link - Press Release
No comments:
Post a Comment