अधीक्षक से उपडाकघर कर्मियों की शिकायत

Dabwalinews.com
वरिष्ठ अधिवक्ता कर्ण गर्ग ने लघु सचिवालय स्थित उप डाकघर के कर्मचारियों की कार्यशैली और व्यवहार को लेकर विभाग के आला अधिकारियों को शिकायत की है और उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।शिकायत में बताया गया है कि इस उपडाकघर में कार्यरत कर्मचारियों द्वारा अपने काम के प्रति गंभीरता नहीं दर्शाई जाती। स्पीड पोस्ट के मामले में कभी प्राप्तकत्र्ता का नाम गलत अंकित कर दिया जाता है और कभी स्टेशन का नाम। इन्हें दुरुस्त करवाने पर डाक विभाग के कर्मचारी उपभोक्ता के साथ दुव्र्यवहार करते है।कर्ण गर्ग ने डाक विभाग के आला अधिकारियों को भेजी शिकायत में बताया कि 1 फरवरी को स्पीड पोस्ट करवाने पर प्राप्तकत्र्ता का नाम गलत अंकित कर दिया। जबकि 4 फरवरी को स्पीडपोस्ट की रसीद में स्टेशन का नाम गलत अंकित कर दिया। इस बारे में जब उपडाकघर के कर्मचारियों को बताया गया और सुधार के लिए आग्रह किया गया, तब उन्होंने अपशब्दों का इस्तेमाल किया। उन्होंने ड्यूटी के प्रति गैर जिम्मेदाराना रवैया रखने वाले कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की मांग की है।

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई