सीआईए डबवाली पुलिस ने 16 ग्राम हेरोइन सहित दो युवकों को किया काबू

Dabwalinews.com
सीआईए डबवाली पुलिस टीम ने विभिन्न जगहों से दो युवकों को 16 ग्राम हेरोइन के साथ काबू किया है ।
जिला की सीआईए डबवाली पुलिस टीम ने गश्त व चैकिंग के दौरान मेन गेट नेशनल कॉलेज सिरसा क्षेत्र से स्कूटी सवार एक युवक को 10 ग्राम हेरोइन के साथ काबू किया है । इस संबंध में जानकारी देते हुए सीआईए डबवाली प्रभारी सब इंस्पेक्टर अजय कुमार ने बताया कि पकड़े गए युवक की पहचान राहुल कुमार पुत्र सतबीर कुमार निवासी थैहड़ मोहल्ला सिरसा के रुप में हुई है । उन्होंने बताया कि पकड़े गए युवक से सप्लायर के बारे में नाम पता मालूम कर दो लोगों के खिलाफ थाना सिविल लाइन में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कर सप्लायर की तलाश शुरु कर दी है । उन्होंने बताया कि सीआईए डबवाली पुलिस टीम सहायक उप निरीक्षक अमित कुमार के नेतृत्व में एक पुलिस टीम गस्त व चैकिंग के दौरान मेन गेट नेशनल कॉलेज सिरसा क्षेत्र में मौजूद थी । इसी दौरान सामने से आ रहे स्कूटी सवार युवक ने पुलिस पार्टी को देखकर वापिस मुड़कर भागने की कोशिश की तो शक के बिनहा पर उक्त युवक को काबू कर उसकी तलाशी लेने पर उसके कब्जा से 10 ग्राम हेरोइन बरामद हुई हुई है । वहीं एक अन्य घटना में जिला की सीआईए डबवाली पुलिस टीम ने गश्त व चैकिंग के दौरान गांव गंगा क्षेत्र से एक युवक को 6 ग्राम हेरोइन के साथ काबू किया है । इस संबंध में जानकारी देते हुए सीआईए डबवाली प्रभारी सब इंस्पेक्टर अजय कुमार ने बताया कि पकड़े गए युवक की पहचान अनिल कुमार पुत्र बलवीर सिंह निवासी गंगा के रुप में हुई है । उन्होंने बताया कि पकड़े गए युवक से सप्लायर के बारे में नाम पता मालूम कर दो लोगों के खिलाफ थाना सदर डबवाली में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कर सप्लायर की तलाश शुरु कर दी है । उन्होंने बताया कि सीआईए डबवाली पुलिस टीम के सहायक उप निरीक्षक अमित कुमार के नेतृत्व में एक पुलिस टीम गस्त व चैकिंग के दौरान गांव गंगा क्षेत्र में मौजूद थी । इसी दौरान सामने से आ रहे युवक ने पुलिस पार्टी को देखकर वापिस मुड़कर भागने की कोशिश की तो शक के बिनहा पर उक्त युवक को काबू कर उसकी तलाशी लेने पर उसके कब्जा से 6 ग्राम हेरोइन बरामद हुई हुई है । पकड़े गए युवकों को अदालत में पेश कर रिमाण्ड पर लिया जाएगा और रिमाण्ड अवधि के दौरान हेरोइन तस्करी के इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों के बारे में नाम पता मालूम कर उनके खिलाफ भी कार्यवाही की जाएगी ।
Source Link - Press Release






No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई