डबवाली हलके के ग्रामीण आंचल की 18 सड़कें व एक आरयूबी को दी स्वीकृती, जिलाध्यक्ष सर्वजीत मसीतां ने जताया आभार
Dabwalinews.com
डबवाली हलके के लिए हरियाणा सरकार द्वारा करीब साढ़े 41 करोड़ रुपए की लागत से 18 सड़कों व एक आरयूबी के निर्माण की स्वीकृती दी गई है।
इसके लिए लोक निर्माण विभाग द्वारा जल्द ही टेंडर जारी कर निर्माण कार्यों को शुरु करवाया जाएगा।इस संबंध में जानकारी देते हुए जेजेपी के जिलाध्यक्ष सर्वजीत सिंह मसीतां ने बताया कि इसी कड़ी में एक आरयूबी व 18 खस्ताहाल हो चुकी सड़कों के निर्माण के लिए करोड़ों रुपए की राशि जारी करवाई है जिसके लिए डबवाली हलके के लोग उनके आभारी हैं।
उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा की गई मंजूरी के अंतर्गत लोक निर्माण विभाग द्वारा वडिंगखेड़ा-ढाबां रोड़ पर स्थित फाटक न. 38ए पर करीब 384.79 लाख रुपए की लागत से रेलवे अंडर ब्रिज का निर्माण किया जाएगा। इसके अलावा गांव फुल्लो से हैबुआना, अलीकां से शेरगढ़-लखुआना रोड़, रामपुरा बिश्नोइया से झु_ीखेड़ा, गंगा से मोडी-लंबी, झु_ीखेड़ा से मलिकपुरा, पिपली से जलालआना, गंगा से खैरां, सावंतखेड़ा से मांगेआना, झु_ी से डबवाली-ऐलनाबाद रोड़, गोदिकां से मुन्नावाली, सावंतखेड़ा से मसीतां, बनवाला से रिसालिया-खारिया रोड़, नीलांवाली से पन्नीवाला रुल्दु, रामपुरा बिश्नोइयां से रामगढ़, रामगढ़ से रिसालियाखेड़ा, जंडवाला बिश्नोइयां से चौटाला, गिंदडा से रिसालियाखेड़ा आदि कईं किलोमीटर तक खराब पड़ी सड़कों का निर्माण किया जाएगा। वहीं, चौटाला व आसपास जाने वाले विभिन्न लिंक सड़कों के भी नवनिर्माण की मंजूरी दे दी गई है।
उन्होंने बताया कि इसके अलावा प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत कई गांवों की सड़कों के निर्माण हेतु लगभग साढे 32 करोड़ रूपए के कार्य की अनुमति प्रदान की गई है। जिसमें गांव बिज्जूवाली से रामगढ़, गंगा से अबूबशहर, गंगा से मुन्नावाली, बिज्जूवाली से मुन्नावाली, सावंतखेड़ा से वाया दिवानखेड़ा, खुईयां मलकाना, मलिकपुरा, रामपुरा बिश्नोईयां से झूट्टीखेड़ा व झू_ी खेड़ा के लिंक रोड, मसीतां से डबवाली वाया शेरगढ़, गांव डबवाली से मंडी डबवाली बाइपास, शेरगढ़ से मसीतां आदि शामिल है।
सर्वजीत मसीतां ने कहा कि दुष्यंत चौटाला कहने की बजाय काम करने में ज्यादा विश्वास रखते हैं और जो-जो वादे उन्होंने आमजन से किए थे उन सभी को एक-एक कर पूरा किया जा रहा। दुष्यंत चौटाला चुनावों में लोगों से किए सभी वायदों को पूरा करने के लिए संकल्पबद्ध हैं। उन्होंने कहा कि विपक्षी दलों के कुछ नेता बेवजह ही जनता को गुमराह करके श्रेय लेने का प्रयास करते है , जनता को ऐसे नेताओं से बचने की जरुरत है। उन्होंने बताया कि लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों के मुताबिक उपरोक्त मंजूरी को लेकर जल्द ही विभाग टेंडर कॉल करेगा और आगामी माह में टेंडर प्रक्रिया पूरी होने के बाद उपरोक्त सड़कों व आरयूबी का निर्माण शुरु हो जाएगा और लोगों को सुविधा मिलेगी।
डबवाली हलके के लिए हरियाणा सरकार द्वारा करीब साढ़े 41 करोड़ रुपए की लागत से 18 सड़कों व एक आरयूबी के निर्माण की स्वीकृती दी गई है।
इसके लिए लोक निर्माण विभाग द्वारा जल्द ही टेंडर जारी कर निर्माण कार्यों को शुरु करवाया जाएगा।इस संबंध में जानकारी देते हुए जेजेपी के जिलाध्यक्ष सर्वजीत सिंह मसीतां ने बताया कि इसी कड़ी में एक आरयूबी व 18 खस्ताहाल हो चुकी सड़कों के निर्माण के लिए करोड़ों रुपए की राशि जारी करवाई है जिसके लिए डबवाली हलके के लोग उनके आभारी हैं।
उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा की गई मंजूरी के अंतर्गत लोक निर्माण विभाग द्वारा वडिंगखेड़ा-ढाबां रोड़ पर स्थित फाटक न. 38ए पर करीब 384.79 लाख रुपए की लागत से रेलवे अंडर ब्रिज का निर्माण किया जाएगा। इसके अलावा गांव फुल्लो से हैबुआना, अलीकां से शेरगढ़-लखुआना रोड़, रामपुरा बिश्नोइया से झु_ीखेड़ा, गंगा से मोडी-लंबी, झु_ीखेड़ा से मलिकपुरा, पिपली से जलालआना, गंगा से खैरां, सावंतखेड़ा से मांगेआना, झु_ी से डबवाली-ऐलनाबाद रोड़, गोदिकां से मुन्नावाली, सावंतखेड़ा से मसीतां, बनवाला से रिसालिया-खारिया रोड़, नीलांवाली से पन्नीवाला रुल्दु, रामपुरा बिश्नोइयां से रामगढ़, रामगढ़ से रिसालियाखेड़ा, जंडवाला बिश्नोइयां से चौटाला, गिंदडा से रिसालियाखेड़ा आदि कईं किलोमीटर तक खराब पड़ी सड़कों का निर्माण किया जाएगा। वहीं, चौटाला व आसपास जाने वाले विभिन्न लिंक सड़कों के भी नवनिर्माण की मंजूरी दे दी गई है।
उन्होंने बताया कि इसके अलावा प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत कई गांवों की सड़कों के निर्माण हेतु लगभग साढे 32 करोड़ रूपए के कार्य की अनुमति प्रदान की गई है। जिसमें गांव बिज्जूवाली से रामगढ़, गंगा से अबूबशहर, गंगा से मुन्नावाली, बिज्जूवाली से मुन्नावाली, सावंतखेड़ा से वाया दिवानखेड़ा, खुईयां मलकाना, मलिकपुरा, रामपुरा बिश्नोईयां से झूट्टीखेड़ा व झू_ी खेड़ा के लिंक रोड, मसीतां से डबवाली वाया शेरगढ़, गांव डबवाली से मंडी डबवाली बाइपास, शेरगढ़ से मसीतां आदि शामिल है।
सर्वजीत मसीतां ने कहा कि दुष्यंत चौटाला कहने की बजाय काम करने में ज्यादा विश्वास रखते हैं और जो-जो वादे उन्होंने आमजन से किए थे उन सभी को एक-एक कर पूरा किया जा रहा। दुष्यंत चौटाला चुनावों में लोगों से किए सभी वायदों को पूरा करने के लिए संकल्पबद्ध हैं। उन्होंने कहा कि विपक्षी दलों के कुछ नेता बेवजह ही जनता को गुमराह करके श्रेय लेने का प्रयास करते है , जनता को ऐसे नेताओं से बचने की जरुरत है। उन्होंने बताया कि लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों के मुताबिक उपरोक्त मंजूरी को लेकर जल्द ही विभाग टेंडर कॉल करेगा और आगामी माह में टेंडर प्रक्रिया पूरी होने के बाद उपरोक्त सड़कों व आरयूबी का निर्माण शुरु हो जाएगा और लोगों को सुविधा मिलेगी।
No comments:
Post a Comment