ब्लड बैंक संघर्ष के लिए सिंगला को किया सम्मानित एवं बांटे लड्डू

Dabwalinews.com
उपमंडल डबवाली के सिविल अस्पताल में एक दिसंबर, 2005 से चल रहे ब्लड स्टोरेज सैंटर में स्वास्थ्य विभाग द्वारा विधिवत ढंग से अति आवश्यक प्रक्रिया संपूर्ण होने के पश्चात् आज संपूर्ण ब्लड बैंक का शुभारंभ होने पर युवा रक्तदान सोसायटी (रजि.) द्वारा गांधी चौंक में लड्डू वितरित कर खुशी व्यक्त की गई। इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष हरदेव गौरखी ने शहर व इलाका के सभी रक्तदाताओं, शहरवासियों, हरियाणा सरकार, प्रशासनिक अधिकारी एवं ब्लड बैंक प्रारंभ करवाने के लिए प्रयास करने वाले सभी जनप्रतिनिधियों का आभार व्यक्त किया गया। उन्होंने कहा कि 15 फरवरी, 1990 से ब्लड बैंक के लिए संघर्ष कर रहे संस्था के संस्थापक सुरेंद्र सिंगला को मालाएं पहनाकर सर्वप्रथम लड्डू खिलाकर संस्था के सदस्यों ने उन्हें मुबारकबाद देते हुए उनके द्वारा किए गए संघर्ष के लिए उनका आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर विजय कुमार, देवेंद्र मित्तल, मक्खन लाल बांसल, नवीन नागपाल, सुरेश जिंदल, पवन गार्गी, कृष्ण गर्ग, सौरभ मोंगा, डॉ. रवि वर्मा, सर्वप्रीत सिंह सेठी, डॉ. संजीव सेतिया, नरेश ग्रोवर, औम प्रकाश सिंगला, संतोष शर्मा, दरिया सिंह नामधारी सहित सभी पदाधिकारी एवं सदस्यगण उपस्थित थे। 
Source Linke - Press Release

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई