'उफान' मार रही फर्जी फर्मों की 'कमाई'! टैक्स चोरी का कारोबार करने वाले अब गैंगस्टर बनने की राह पर

Dabwalinews.com
फर्जी फर्मों के माध्यम से करोड़ों की अकूत संपत्ति जुटाने वालों की काली कमाई इन दिनों उफान मारने लगी है। पैसे के बलबूते ऐसे लोग अब गुंडागर्दी पर उतर आए है। पिछले डेढ़-दो दशकों से टैक्स चोरी का कारोबार संचालित करने वाले अब तक लुकछिप कर रहते थे। मार्केट में अपनी पहचान छिपाने की कोशिश की जाती थी। करोड़ों की संपत्ति जुटाने के बाद भी कभी दादागिरी नहीं की, बल्कि भय ही खाते थे। लेकिन अब उनकी नई जनरेशन पैसे के बल पर कूदने लगी है और खुलेआम गुंडागर्दी पर भी उतर आई है। दरअसल, फर्जी फर्मों के कारोबार से अनापशनाप पैसा इक्ट्ठा किया गया है। भोले-भाले लोगों के नाम पर फर्जी फर्में बनाकर सरकार को करोड़ों के टैक्स की चपत लगाई। करोड़ों का रिफंड भी हासिल कर लिया। पुलिस की ओर से मामले भी दर्ज किए गए। संभवत: धनबल के चलते ऐसे लोग सलाखों के पीछे जाने से अब तक बच पाए है। लेकिन 'लंबेÓ हाथ होने की वजह से उनकी गर्दन अब तक दबोची नहीं गई। जिसके कारण उनके हौंसले भी बुलंद होने लगे है। बताया जाता है कि फर्जी फर्मों के कारोबार से जुड़े व्यक्ति द्वारा सांगवान चौक पर कोई प्रोपर्टी खरीदी गई है। इस प्रोपर्टी पर कब्जा लेने के लिए दो दर्जन बदमाशों को लेकर दबिश दी गई। प्रोपर्टी पर काबिज किराएदार द्वारा अपने किराए के एग्रीमेंट का हवाला देते हुए कुछ समय की मोहलत मांगी गई, लेकिन उसे अनसुना कर दिया गया। देर सायं के इस एपिसोड में जमकर हंगामा किया गया। जिस पर प्रोपर्टी पर काबिज व्यक्ति की ओर से पुलिस में शिकायत भी दी गई बताई जाती है। सूत्र बताते है कि पूरा मामला सीसीटीवी में रिकार्ड भी हो चुका है। इसके बावजूद ऐसे लोगों के खिलाफ कोई कार्रवाई अमल में नहीं लाई गई है। बताया जाता है कि विवादित प्रोपर्टी में इस समय कई मरीजों का ईलाज चल रहा है। यह अकेला मामला नहीं है। सूत्र बताते है कि फर्जी फर्मों से कमाई करने वालों द्वारा हिसार रोड पर भी एक नामी प्रोपर्टी खरीदी गई है। बेनामी खरीदी गई इस प्रोपर्टी को लेकर भी विवाद चल रहा है और कई पंचायतें भी हो चुकी है। बताया जाता है कि पैसे के बल पर इस मामले को भी अपने पक्ष में करने की कोशिश की जा रही है। इसी प्रकार धनबल के बलबूते अनेक मामलों में दादागिरी दर्शाई जा रही है। देखना है कि कब तक ऐसे लोगों का साम्राज्य टिक पाएगा

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई