नाबालिगा के अपहरण के आरोप में 10 लोग नामजद
Dabwalinews.com
ऐलनाबाद पुलिस ने एक नाबालिगा के अपहरण के आरोप में 10 रानियां निवासी लोगों को नामजद किया है।
वार्ड नंबर-14 निवासी एक व्यक्ति ने पुलिस में दर्ज करवाई अपनी शिकायत में बताया कि बीती 5 मार्च को उसकी 17 वर्षीय पुत्री को आरोपी अगवा करके ले गए। इस शिकायत के आधार पर पुलिस ने रणजीत सिंह पुत्र रूपिंद्र सिंह, रुपिंद्र सिंह उर्फ पिंदा, रुपिंद्र सिंह की बेटियों गनदीप कौर व संदीप कौर, रपिंद्र सिंह की पत्नी व मां निवासी रानियां, हरशप्रीत उर्फ बब्बू निवासी रानियां, दिलबाग सिंह निवासी रानियां के खिलाफ भादंसं की धारा 363, 366ए, 120बी के तहत मामला दर्ज किया है।
No comments:
Post a Comment