बाल रोग विशेषज्ञ डा. राजेंद्र सरां की शिकायत पर दर्जनभर पर मामला दर्ज
4 मार्च को अस्पताल परिसर में हथियारों सहित बोला था हमला
Dabwalinews.com
सिविल लाइन सिरसा पुलिस ने बीती 4 मार्च को हथियारों के बल पर हमला बोलने के आरोप में दर्जनभर लोगों के खिलाफ आम्र्ज एक्ट की विभिन्न धाराओं सहित मामला दर्ज किया है। शहर के प्रमुख बाल रोग विशेषज्ञ डा. राजेंद्र सरां की ओर से दर्ज करवाई गई शिकायत में आरोप लगाया गया है कि 4 मार्च को दर्जनभर से अधिक लोग हथियारों सहित अस्पताल में आ धमके। आरोपियों ने जान से मारने की धमकी देकर हमला बोला। अस्पताल के स्टॉफ के साथ मारपीट की। पुलिस ने डा. राजेंद्र सरां की शिकायत पर अमित बांसल, उसके पिता पदम बांसल तथा 10-12 अन्य के खिलाफ भादंसं की धारा 147, 148, 149, 452, 506 तथा शस्त्र अधिनियम की धारा 25,54,59 के तहत मामला दर्ज किया है। मामले की जांच का जिम्मा उप निरीक्षण कर्ण सिंह को सौंपा गया है। वर्णनीय है कि राजेंद्र अस्पताल में हुए इस हमले की शहरभर में चर्चा छिड़ी हुई थी कि आखिर किस प्रकार गुंडागर्दी का खेल खेला गया। लोगों में इस घटनाक्रम को लेकर रोष बना हुआ था।
Labels:
crime
No comments:
Post a Comment