अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी गोल्डन गुलाब सिंह की स्मृति में जिला स्तरीय बास्केटबॉल टूर्नामेंट का हुआ आयोजन

डबवाली-नगर की प्रमुख सामाजिक संस्था वरच्युस क्लब द्वारा अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी गोल्डन गुलाब सिंह की स्मृति में जिला स्तरीय बास्केटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया।राजकीय मॉडल संस्कृति स्कूल में आयोजित इस टूर्नामेंट में डबवाली, सिरसा, चौटाला, गोरीवाला, अबूबशहर से लड़कों की 6 व लड़कियों की 2 टीमों ने भाग लिया। लॉकडाउन के लंबे अंतराल के बाद आयोजित हुए इस खेल आयोजन को देखने के लिए बड़ी संख्या में इलाके के लोग पहुंचे।टूर्नामेंट का शुभारंभ वल्र्ड रिकार्डधारी गोल्डन गुलाब सिंह के चित्र पर उनकी बेटी वरिंद्र कौर ने माल्यार्पण करते हुए किया। उनके अलावा समाजसेवी राजेश जैन काला, प्रवीण सिंगला, प्राचार्य दीपक मोंगा, प्राचार्य जितेंद्र शर्मा, राहुल धमीजा, सुनील मैहता, सोम प्रकाश शर्मा व परम धुन्ना ने इस मौके पर विशिष्ट अतिथि के तौर पर उपस्थिति दर्ज करवाई व सभी खिलाडिय़ों के साथ परिचय कर उनका हौंसला बढ़ाया। क्लब प्रधान सोनू बजाज ने सभी अतिथियों व खिलाडिय़ों का स्वागत करते हुए कहा कि गोल्डन गुलाब सिंह ने अंतराष्ट्रीय स्तर पर 41 गोल्ड, 6 सिल्वर व तीन ब्रोंज मैउल जीत कर व एथलेटिक्स के 4 वल्र्ड रिकार्ड बनाकर डबवाली का नाम विश्व स्तर पर चमकाया है। उनकी याद में क्लब द्वारा हर साल खेल टूर्नामेंट करवाए जाते हैं ताकि खिलाडिय़ों को उनके बारे में जानने का मौका मिले व उनकी जीवन से प्रेरणा ले सके। उन्होंने बताया कि वरच्युस क्लब द्वारा शीघ्र ही गोल्डन गुलाब सिंह की एक प्रतिमा राजकीय स्कूल में खेल मैदान में स्थापित की जाएगी ताकि उनकी याद को चिरस्थायी बनाया जा सके। उन्होंने बताया कि गोल्डन गुलाब सिंह ने शिक्षक के रुप में भी इस स्कूल में सेवाएं दी है इसीलिए वरच्युस क्लब प्रबंधक समिति हरियाणा सरकार से यह मांग करती है कि राजकीय मॉडल संस्कृति का नामकरण गोल्डन गुलाब सिंह नाम पर किया जाए ताकि खेल व खिलाड़ी का गौरव बरकरार रहे। गोल्डन गुलाब सिंह की बेटी वरिंद्र कौर (यूएसए) ने कहा कि खिलाड़ी खेल में पूरी खेल भावना के साथ भाग लें। बच्चे पढ़ाई के साथ-साथ खेल व कला को जरुर समय दें ताकि जीवन में उर्जा व सकारात्मक दृष्टिकोण बना रहे। उन्होंने कहा कि ऐसे खेल आयोजन ही गोल्डन गुलाब सिंह को सच्ची श्रद्धांजलि है। उन्होंने कहा कि इस बात से उनके परिवार को बेहद खुशी होगी अगर सरकार डबवाली में गोल्डन गुलाब सिंह की कोई भी यादगार स्थापित करे। उनके पिता गोल्डन गुलाब सिंह की उपलब्धियां शहर ही नहीं राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर उचित सम्मान पाने की हकदार हैं।इस अवसर पर खेले गए पहले प्रदर्शनी मैच चौटाला व गोरीवाला की लड़कियों की टीमों के बीच खेला गया। इस दिलचस्प मैच में गोरीवाला की टीम ने 22-15 के अंतर से जीत हासिल की। दोनों टीमों व बेस्ट खिलाड़ी रहीं पूनम गोरीवाला को नकद राशि देकर सम्मानित किया गया। इसके बाद विभिन्न टीमों के बीच मुकाबलों का दौर शुरु हुआ व दर्शकों को रोमांचक खेल मुकाबले देखने को मिले। विभिन्न लीग मैचों के बाद सिरसा व चौटाला की टीमों ने फाइनल में प्रवेश किया। बाद में शाम को दोनों टीमों के बीच हुए कड़े मुकाबले में सिरसा की टीम ने चौटाला को 60-34 के अंतर से हराकर टूर्नामेंट में विजेता बनने का गौरव प्राप्त किया। चौटाला की टीम रनर अप व डबवाली की टीम तीसरे स्थान पर रही। वरच्युस क्लब की और से सिरसा की विजेता टीम को 3100 रुपए व ट्राफी, द्वितीय रही चौटाला की टीम को 2100 रुपए व ट्राफी, तृतीय टीम रही डबवाली की टीम को 1100 रुपए व ट्राफी तथा अन्य सभी टीमों को भी 1100 रुपए की राशि व स्मृति चिह्न भेंट किए गए। इस मौके पर अबूबशहर के 61 वर्षीय राष्ट्रीय खिलाड़ी ओम प्रकाश गोदारा को वरच्युस अवार्ड देकर सम्मानित किया गया। इन मैचों में रैफरी की भूमिका सुभाष, राय सिंह व डीपीई कुलदीप सिंह ने निभाई। सभी का आभार वरच्युस क्लब के सचिव मनोज कुमार शर्मा ने किया। कमेंटटेटर की भूमिका संजीव शाद व कृष्ण कामरा निराला ने निभाई। इस अवसर पर परमजीत कोचर, वेद भारती, भारत भूषण वधवा, रवि मोंगा, रमेश सेठी बादल, सुमित अनेजा, सुशील मैहता, मुकेश गोयल, ऋषि पपनेजा, पंकज मैहता, नरेश सेठी, वीरचंद गुप्ता, वेद कालड़ा, हरदेव गोरखी, जितेंद्र जीतू, अमित मैहता, वीरचंद गुप्ता, नरेश शर्मा, रमेश सेठी, हरबंस लाल भीटीवाला, हरजीत सिंह, प्रवीण मोंगा, सुखविंद्र सिंह देसूजोधा सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे।
Source  Link - Press Release

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई