CDLU विश्वविद्यालय के सभागार में 8 मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में होगा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन
Dabwalinews.com
चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय, सिरसा के युवा कल्याण निदेशालय द्वारा अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन 08 मार्च को विश्वविद्यालय के सभागार में किया जाएगा।इस अवसर पर गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, हिसार के कुलपति प्रोफेसर टंकेश्वर कुमार मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे और चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय, सिरसा के कुलपति प्रोफेसर अजमेर सिंह मलिक इस कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे। विश्वविद्यालय के युवा कल्याण निदेशालय की निदेशिका डॉ. मंजू नेहरा ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि इस अवसर पर गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, हिसार की प्रोफेसर सुनीता श्रीवास्तव मुख्य वक्ता होंगी जबकि इसी विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. अवनेश वर्मा विशिष्ठ अतिथि होंगे। डॉ. नेहरा ने बताया कि अंतराष्ट्रीय महिला दिवस पर आयोजित इस कार्यक्रम में चंडीगढ़ से वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी सोफ़िया दहिया जोकि सेक्रेटरी ऑफ़ फाइनेंस तथा सेक्रेटरी ऑफ़ नागरिक संसाधन सूचना विभाग है वे बतौर विशिष्ठ अतिथि शिरकत करेंगी। इसी प्रकार डॉ. एचएसजे इंस्टिट्यूट ऑफ़ डेंटल साइंसेज, पंजाब यूनिवर्सिटी, चंडीगढ़ से डॉ. मोनिका नागपाल भी बतौर विशिष्ठ अतिथि शिरकत करेंगी। कार्यक्रम के सफलतापूर्वक संचालन हेतु प्रोफेसर मोनिका वर्मा की अध्यक्षता में समिति का गठन भी विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा किया गया है।विश्वविद्यालय की वीमेन कंप्लेंट कमेटी की कन्वीनर प्रोफेसर प्रियंका सिवाच लैंगिक संवेदनशीलता विषय पर विद्यार्थियों को सम्बोधित करेंगी। डॉ. मंजू ने बताया कि सांस्कृतिक कार्यक्रमों का मंचन तथा विषय वस्तु का चयन अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के इस वर्ष के थीम चूज़ टू चैलेंज के इर्दगिर्द रहेगा।
No comments:
Post a Comment