भरत विकास परिषद शाखा डबवाली के वार्षिक चुनाव संपत्र,सुनीता जग्गा अध्यक्ष,भजन मैहता सचिव, उग्रसेन गर्ग बने कोषाध्यक्ष
Dabwalinews.com
भरत विकास परिषद शाखा डबवाली के वार्षिक चुनाव शर्मा गेस्ट हाऊस में चुनाव पर्यवेक्षक भाविप के जिलाध्यक्ष सिरसा प्रमोद गौतम व उनके साथ आए समूहगान प्रतियोगिता के संयोजक अशोक गुप्ता की देखरेख में संपन्न हुए।अतिथियों द्वारा ज्योति प्रज्जवलित करने के साथ ही बैठक का आगाज हुआ। पूर्व अध्यक्ष वेद प्रकाश भारती भाविप द्वारा किए जा रहे उत्कृष्ट सेवा कार्यों व स्थायी/ अस्थायी प्रकल्पों बारे में जानकारी देते हुए संस्था की शानदार उपलब्धियों पर प्रकाश डाला। इसके उपरांत चुनाव प्रक्रिया शुरु करते हुए शाखा अध्यक्ष गुरदित्त दुरेजा, सचिव अंकुर चोपड़ा, कोषाध्यक्ष उग्रसेन, जिला महिला प्रमुख सुनीता जग्गा तथा प्रांतीय उपाध्यक्ष सतपाल जग्गा को सम्मान सहित मंच पर स्थान दिया गया व टीम द्वारा पिछले दो वर्ष के कार्यकाल में लगाए गए प्रकल्पों की सभी ने सराहना की। भाविप की परंपरा रही है कि सदैव निर्विरोध व आपसी सहमति से चुनाव करवाए जाते हैं। इसी कड़ी में अध्यक्ष पद के लिए नीरज जिंदल व अंकुर चोपड़ा ने सुनीता जग्गा का नाम रखा जिसे हाउस ने ध्वनिमत से पारित कर दिया। इसी तरह शाखा सचिव के लिए भजन मैहता, कोषाध्यक्ष पद के लिए उग्रसेन गर्ग व महिला शाखा प्रमुख के लिए सुमन लता के नाम प्रस्तावित हुए जोकि सर्वसम्मति से हाउस ने पारित कर दिए। इस प्रकार नए पदाधिकारियों में सुनीता जग्गा को अध्यक्ष, भजन मैहता को सचिव, उग्रसेन गर्ग को कोषाध्यक्ष व सुमन लता को महिला शाखा प्रमुख मनोनित किया गया। इस अवसर पर चुनाव पर्यावेक्षक प्रमोद गौतम ने कहा कि भाविप डबवाली द्वारा लगाए गए उत्कृष्ट प्रकल्पों पर भारत विकास परिषद हरियाणा पश्चिम शाखा को गर्व है। डबवाली ने प्रांत स्तर पर नहीं बल्कि राष्ट्रीय स्तर पर भी हरियाणा पश्चिम को गौरवान्वित किया है। सेवा क्षेत्र में डबवाली शाखा ने नए आयाम स्थापित किए हैं। प्रांतीय उपाध्यक्ष सतपाल जग्गा ने परिषद के पांच सूत्रीय सपंर्क, सहयोग, संस्कार, सेवा व समर्पण की विस्तार से चर्चा की व कहा कि यह शाखा इन पांच सूत्रों को ह्रदय से अपनाकर जमीनी स्तर पर आगे बढ़ रही है। उम्मीद है कि इस तरह के नए प्रकल्प सेवा कार्या में मील का पत्थर साबित होंगे। अंत में पूर्व अध्यक्ष गुरदित्त दुरेजा ने अतिथियों सहित, सभी नए पदाधिकारियों व सदस्यों का आभार व्यक्त किया।
No comments:
Post a Comment