डबवाली के शीतला माता मंदिर में महाशिवरात्रि पर्व भजन संध्या एक "शाम शिव के नाम" में भक्ति रस जमकर बरसा

Dabwalinews.com
डबवाली-डबवाली के शीतला माता मंदिर एवं कम्युनिटी हॉल में महाशिवरात्रि पर्व व शिवलिंग पुनर्स्थापना उत्सव के अवसर पर आयोजित भजन संध्या एक "शाम शिव के नाम" में भक्ति रस जमकर बरसा। भजन सम्राट कृष्ण कामरा निराला ने अपने भजनों से श्रद्धालुओं को झूमने पर मजबूर कर दिया। वही संगत ने भी नाच गा और तालियां बजाकर अपने आराध्य को रिझाने का प्रयास किया। डबवाली के नायब तहसीलदार ओमवीर सिंह ने ज्योति प्रज्वलित कर इस भजन संध्या का आगाज किया। गणपति पूजन और सरस्वती वंदना से आरंभ हुआ फिर भजनों का सिलसिला रात 11 बजे तक चलता रहा। निराला द्वारा भोले बाबा का गुणगान करते हुए गाया गया "भजन सबका रखते हैं ख्याल भोले लाजवाब है", " आ भी जाओ आंखें जमी है, देर ना लगाओ सांसे थमी है" भोले शंकर को रिझाने का प्रयास किया। इसके साथ ही उन्होंने राम कथा में शबरी के मन की स्थिति का बखूबी वर्णन किया "आए रे धनुर्धारी राम, मेरे घर आए रे" बालाजी से अनुरोध किया कि "पिछले साल बाबा तने घने तारे अब के नंबर मेरा स" भक्ति रस में डूबा हुआ भजन "कर ले भजन तेरी उम्र गुजरती जाइए" फिर भोले बाबा का "ताली की लय से लय बनती है भक्तो, भोले मेरे खुश हो जाते हैं भक्तों" ने भक्तों को झूमने पर मजबूर कर दिया। शीतला माता मंदिर एवं कम्युनिटी हॉल प्रबंधक समिति की ओर से वरिष्ठ नागरिक सीएम विंडो के सदस्य सुनील जिंदल, राजीव वढेरा, अभिमन्यु कोछड़ राजेश मेहता, हेतराम सचिव मार्केट कमेटी , सौरभ गर्ग, सत्यवीर यादव, बजरंग थालोड और नानूराम शर्मा सहित अन्य सदस्यों ने भजन गायक कृष्ण कामरा निराला को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।
Source Link - Press Release

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई