5 गांवों में स्थित 7 ट्रंासफार्मरों में सेंधमारी

Dabwalinews.com
बिजली के ट्रांसफार्मरों पर सेंधमारी का क्रम जारी है। चोरों द्वारा बिजली के ट्रांसफार्मरों से कीमती पुर्जे चोरी करके बेचे जा रहे है, जिसके कारण किसान व विद्युत निगम के कर्मचारी परेशान है।उपकरण चोरी होने से विद्युत आपूर्ति भी बाधित हो रही है, वहीं निगम को प्रति ट्रंासफार्मर लगभग 50 हजार रुपये का नुकसान हो रहा है। विद्युत निगम डबवाली के एसडीओ युगांक जैन की ओर से पुलिस में 5 गांवों से 7 ट्रांसफार्मरों में की गई सेंधमारी का मामला दर्ज करवाया गया है। शिकायत में बताया गया है कि अज्ञात लोगों ने जंगीर पुत्र बुधराम नीलियांवाली, जगदीप पुत्र बलदेव निवासी हैबूआना, रमनदीप पुत्र कंवरजीत निवासी मौजगढ़,इकबाल पुत्र जंगीर सिंह निवासी मौजगढ़, ऊषा पत्नी ज्ञानचंद निवासी सूखेराखेड़ा, पूर्णचंद पुत्र धोलूराम निवासी सुखेराखेड़ा, फूलाराम पुत्र गणेशाराम निवासी रामपुरा माजरा के खेत में स्थित बिजली के ट्रांसफार्मरों से कीमती पुर्जे चुरा लिए है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्जकर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई