सार्वजनिक क्षेत्रों का निजीकरण बंद करने व अन्य मांगों को लेकर भारतीय जीवन बीमा निगम की एक दिवसीय राष्ट्रव्यापी हड़ताल से कामकाज रहा ठप

Dabwalinews.com
सार्वजनिक क्षेत्रों का निजीकरण बंद करने व अन्य मांगों को लेकर भारतीय जीवन बीमा निगम की एक दिवसीय राष्ट्रव्यापी हड़ताल के मद्देनजर वीरवार को चौटाला रोड़ पर स्थित एलआईसी डबवाली शाखा के सभी अधिकारी व कर्मचारी भी हड़ताल पर रहे। इस दौरान निगम कार्यालय में कामकाज पूरी तरह से ठप रहा व अधिकारियों व कर्मचारियों ने कार्यालय के बाहर धरना देकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। इस दौरान वक्ताओं ने मांगें उठाते हुए कहा कि सरकार एलआईसी के प्रस्तावित आईपीओ के निर्णय को वापिस ले, बीमा क्षेत्र में 74 फीसदी एफडीआई के निर्णय को वापिस ले, सार्वजनिक क्षेत्रों का निजीकरणर बंद करे, श्रमिक विरोधी श्रम कानून को निरस्त करे व एलआईसी में सम्मानजनक वेतन पुनरीक्षक अविलंब लागू करे। उन्होंने कहा कि यदि सरकार ने उपरोक्त मांगों को नहीं माना तो यूनियनों के आह्वान पर आंदोलन को तेज करने से अधिकारी व कर्मचारी पीछे नहीं हटेंगे।इस अवसर पर संतु बावलिया, धीरज शर्मा, बलराज, विजय मोंगा, रणजीत मल्हन, प्रवीन अनेजा, घनश्याम दास, राजेंद्र कल्याण, संजीव, संदीप, विशाल व विकास बत्तरा सहित अन्य कर्मचारी मौजूद थे।
Source Link - Press Release

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई