लॉकडाउन के उपरांत पहली बार जय श्री राम मूक बधिर सेवा केंद्र का हुआ शुभारंभ

डबवाली 
चौटाला रोड़ पर स्थित जैन समाध स्थल पर जय श्री राम एंबुलेंस सेवा समिति द्वारा संचालित जय श्री राम मूक बधिर सेवा केंद्र लॉकडाउन के उपरांत पहली बार सोमवार को खोला गया। बीके नीलम सुखीजा, प्रवीण सिंगला, वरिंद्र कौर यूएसए, सतीश जग्गा, विजयंत शर्मा ने ज्योति प्रज्जवलित कर केंद्र का शुभारंभ किया। इस अवसर पर अखिल भारतीय अरोड़ा खत्री पंजाबी कम्युनिटी(एआईएकेपीसी) डबवाली शाखा की और से केंद्र में आने वाले सभी बच्चों को ड्रैसेज वितरित की गई। डैस वितरण का कार्य अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी गोल्डन गुलाब सिंह की बेटी वरिंद्र कौर के कर कमलों से करवाया गया। इस दौरान अखिल भारतीय अरोड़ा, खत्री पंजाबी कम्युनिटी के स्थानीय प्रधान नरेश सेठी, सलाहकार रवि मोंगा, अजय छाबड़ा , सोनू बजाज, रमेश सेठी, रमेश मोंगा व एआईएकेपीसी के राष्ट्रीय महासचिव केके निराला उनके साथ थे। संबोधन में वरिंद्र कौर ने कहा कि मूक बधिर बच्चों की सेवा संभाल करना व उन्हें प्रशिक्षित करते हुए खुश रखना आसान नही है। लेकिन जिस प्रकार से जय श्री राम मूक बधिर सेवा केंद्र में बच्चों के लिए कार्य किया जा रहा है वह अत्यंत ही सराहनीय है। इस नेक कार्य में सभी शहरवासियों को सहयोग करना चाहिए। समाजसेवी राजेश जैन ने कहा कि डबवाली इलाके के लोग किसी भी सामाजिक कार्य में अपना सहयोग देने में कभी भी पीछे नहीं रहते। उनकी यह अपील की है कि मूक बधिर बच्चों के इस केंद्र को भी लोग आर्थिक व अन्य मदद करते रहें ताकि उनकी सेवा संभाल में कोई कमी न रहे। प्रवीण सिंगला, विजयंत शर्मा, बीके नीलम सुखीजा ने भी केंद्र में मूक बधिर बच्चों के लिए किए जा रहे कार्य की खूब सराहना की। केके कामरा निराला ने बताया कि अखिल भारतीय अरोड़ा, खत्री, पंजाबी कम्युनिटी की डबवाली शाखा द्वारा मूक बधिर केंद्र में ड्रेस वितरण का यह पहला प्रकल्प लगाया गया है। प्रधान नरेश सेठी के नेतृत्व में सहयोग का यह सिलसिला भविष्य में भी जारी रखा जाएगा। मंच संचालन सुरेंद्र सिंगला ने बखूबी किया।
केंद्र के संस्थापक दरिया सिंह नामधारी ने बताया कि उनके सहयोगी संस्थापक सदस्य राजीव गर्ग दिल्ली, प्रधान पम्मी वधवा, उपप्रधान कृष्ण लाल गर्ग, बाबा प्रेम नाथ, महासचिव विपिन अरोड़ा, कोषाध्यक्ष ओमप्रकाश सिंगला, पीआरओ करण कामरा एवं सरप्रस्त रिटायर्ड एसडीओ इंद्रजीत सिंगला, फतेह सिंह आजाद सहित टीम के अन्य सदस्यों के पूर्ण सहयोग से जय श्री राम मूक बधिर सेवा केंद्र को सफलतापूर्वक संचालित किया जा रहा है। कार्यक्रम के अंत में सभी अतिथियों को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर परमजीत सिंह कोचर, बीरचंद गुप्ता, विनोद पप्पू कोयले वाले, सुरेंद्र पाल सिंह र्जई, विनोद बांसल मार्बल वाले, अशोक मदान, गुरप्रीत सिंह नामधारी काका, पप्पी जैन, एकम दीप सिंह, रामजी गर्ग, जगदीश गर्ग, अध्यापक राजबीर सिंह व अन्य लोग मौजूद थे।
Source Link - Press Release

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई