जरूरतमंद महिलाओं में सैनिटरी पैैड वितरित किए
Dabwalinews.com
शहर की समाजसेवी संस्था एनजीओ अपने की महिला विंग द्वारा श्री गुरु जंभेश्वर नगर में झुग्गी-झोपडिय़ों में रह रही जरूरतमंद महिलाओं में सैनिटरी पैैड वितरित किए, जो माहवारी में इस्तेमाल किये जाने वाले और हाइजीन के लिए जरूरी इन सैनिटरी पैड्स को खरीद नहीं पाती।
संस्था सदस्य एमसी अंजू वाला, सुनीता, वंदना, मंजू, मीनू, नीता, सुमन ने बताया कि हमारी समाज सेवी संस्था जरूरतमंदों की मदद के लिए सोशल मीडिया पर जागरूकता फैलाकर पैसे जुटाकर जरूरतमंदों का सहायता करता है। उन्होंने कहा कि हम नहीं चाहती कि जरूरतमंद महिलाएं मााहवारी के दौरान सैनिटरी पैड की जगह इंफेक्शन करने वाले गंदे कपड़े का इस्तेमाल करें। कपडे का इस्तेमाल करने से बैक्टिरिया फैलने का डर रहता है।
No comments:
Post a Comment