मट्टदादु से गोरीवाला व गोरीवाला से बिज्जूवाली स्टेट हाईवे निर्माण के लिए भी आभार : गुरपाल सिंह गंगा

Dabwalinews.com
हल्का डबवाली व गांव गंगा के अहम कच्चे रास्तों को प्रधानमन्त्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत सड़क के निर्माण की मंजूरी देने के लिए गांव गंगा के पूर्व सरपंच व पूर्व जिला पार्षद व समाजसेवी सरदार गुरपाल सिंह गंगा व ग्रामीणों ने उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला का आभार जताया है। गुरपाल गंगा ने कहा कि डबवाली से रानिया स्टेट हाईवे जो मटदादु से गोरीवाला व गोरीवाला से बिज्जूवाली तक जिसकी हालात बहुत खराब हो चुकी है और यातायात अधिक होने के कारण व सड़क की कम चौड़ाई हादसों का कारण बनती है और गांव गंगा के कच्चे रास्तों की जर्जर हालत को देखते हुए उन्होंने उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला को इन सड़कों के निर्माण के लिए गुहार लगाई थी। क्योंकि गांव गंगा से एसओआरडी और गंगा से लंबी कच्चे रास्ते का बुरा हाल था। जिस पर संज्ञान लेते हुए उन्होंने उनकी मांगों को स्वीकार करते हुए उक्त सड़को की प्रधनमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत करीब 32 करोड़ की राशि मंजूर करवाते हुए इन सड़कों के पुननिर्माण की मांग पूरी की। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत गांव बिज्जूवाली से रामगढ़, गंगा से अबूबशहर, गंगा से मुन्नावाली, बिज्जूवाली से मुन्नावाली, सावंतखेड़ा से वाया दिवानखेड़ा, खुईयां मलकाना, मलिकपुरा, रामपुरा बिश्नोईयां से झूट्टीखेड़ा व झूटीखेड़ा के लिंक रोड, मसीतां से डबवाली वाया शेरगढ़, गांव डबवाली से मंडी डबवाली बाइपास, शेरगढ़ से मसीतां आदि शामिल है। उन्होंने इसके लिए उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जनहित में फैसला लेते हुए प्रदेश सरकार ने इलाके व गांव गंगा की मुख्य मांगों को पूरा किया है। गौरतलब है कि सरदार गुरपाल सिंह गंगा ने इससे पहले भी कई बार गांव गंगा के जनहित के कार्यों को लेकर अनेक बार पर्यासरत रहते है। चाहे वो सामाजिक कार्य हो या फिर विकास कार्य उनका योगदान सदैव अहम रहता है। उन्होंने बताया कि जजपा की सरकार में हिस्सेदारी आने से इलाके की सड़कों की 15 साल बाद सुनवाई हुई है। उन्होंने बताया कि लोक निर्माण विभाग (भवन एवं पथ) टेक्निकल मंजूरी मिलने के बाद टेंडर कॉल करेगा और उम्मीद है कि आगामी कुछ माह में टेंडर प्रक्रिया पूरी होने के बाद सड़कों के काम शुरू हो जाएंगे। उन्होंने कहा इन सड़कों के पुनः निर्माण से आमजन को आवाजाही में सहूलियत होगी। गुरपाल सिंह गंगा ने इसके लिए पूरी जजपा डबवाली इकाई के साथ जगरूप सिंह स्कताखेड़ा, सरबजीत सिंह मसीतां व रणदीप सिंह मट्टदादु का भी आभार जताया।
Source Link - Press Release

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई