शहीदों को समर्पित होकर गांव मटदादू में 105 रक्तदाताओं ने किया रक्तदान रक्तदान से ऊपर कोई दान नहीं रक्तदान महादान है- रणदीप सिंह मट्टदादु

Dabwalinews.com
ग्राम पंचायत मटदादू, निफा संस्था व क्षेत्रवासियों के सहयोग से जिला सिरसा के गांव मटदादू में स्थित ग्रीन वैली कान्वेंट स्कूल के प्रांगण में दूसरा सालाना समागम एवं शहीदों को समर्पित विशाल रक्तदान शिविर लगाया गया जिसमें 105 लोगों ने रक्तदान किया जिसका शुभारंभ माता जगजीत कौर वैलफेयर फाउंडेशन ट्रस्ट के चेयरमैन व ब्लॉक समिति मेंबर रणदीप सिंह मटदादू ने रिबन काट कर किया।बतौर मुख्यातिथि शिरकत करते हुए रणदीप सिंह मट्टदादु ने शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए रक्तदान को महादान बताया व हरदीप धालीवाल को ग्रामीण क्षेत्र में गुणवकतापूर्ण शिक्षा देने के लिए बधाई दी। समारोह को अध्यक्षता मेड इन इजी आईलट्स के प्रबंध निदेशक परम धनोया तथा स्कूल के प्रबंधक निदेशक हरदीप सिंह धालीवाल ने की। पत्रकार राजू ओढ़ा व अधिवक्ता मोहनलाल अरोड़ा विशिष्टï अतिथि के तौर पर शरीक हुए सर्वप्रथम विद्या की देवी सरस्वती माता के चरणों में शीश नवा कर सभी ने आशीर्वाद लिया। सांस्कृतिक कार्यक्रम की पहली झलक में छात्रा हरमन, निशा व चैरव ने स्वागतम गीत अपनी सुरीली आवाज मेंं प्रस्तुत कर सब का मन मोह लिया। स्कूल प्रिंसिपल हरप्रीत कौर ने सभी का अभिनंदन किया। मुख्यातिथि व मेहमानोंं ने रक्तदान का शुभारंभ किया। तत्पश्चात छात्र-छात्राओं एलम, जश्र, निशा, मनीषा, प्रीत, महक, मनीष, सिमरन, शौर्य, पारूल, अनमोल, विक्रम, हरमन, गौरव इत्यादि ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों में अपनी मनमोहक अदा से सभी के दिलों पर अपनी छाप छोड़ी व खूब तालिया बटोरी। रक्तदान गुप्ता ब्लड बैंक बठिंडा पंजाब की टीम ने संग्रह किया। म्यूजिक टीचर कुलदीप चमक व गुरजंट सिंह ने मां व शहीदों का गीत प्रस्तुत करके अपनी प्रतिभा का लौहा मनवाया। अपने संबोधन में मुख्यातिथि रणदीप सिंह मटदादू, करनैल सिंह ओढ़ा, कामरेड कश्मीर सिंह, वकील गोदारा, निफा प्रदेशाध्यक्ष अनिल ढिढारिया, सरपंच विनोद सहारण व अन्य वक्तागण ने आज के पदार्थवादी युग में विद्यालय के सामाजिक कार्यों व पढ़ाई में बच्चों के अव्वल रहने पर साधुवाद दिया तथा शहीदों को नमन किया तथा रक्तदाताओं का हौसला बढ़ाया। सभी ने खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि सिरसा जिला ब्लड जिला के नाम से विख्यात है और हम रक्त के बिना किसी की जिंदगी नहीं जाने देंगे। मंच संचालन पत्रकार राजू ओढ़ा व मोहनलाल अरोड़ा एडवोकेट ने बाखूबी किया। इस मौके पर चाणक्य अकादमी, सिटी लाटरी सैंटर, केस टैक्रॉलॉजी, योगराज खुईयामलकाना, ओमप्रकाश भाटी, खुशी मोहम्मद, सुनील गर्ग, मांगेलाल, महेंद्र सुथार, रोहताश सहारण, सुनील शास्त्री, तरसेम भाटी, कुलदीप मेघवाल, सुखजिंद्र सिंह, गुरमीत सिंह सरां, पृथ्वी सिंह, रामकुमार, पूर्व सरपंच हरदेव सिंह संधु, इकबाल सिंह गिदडखेड़ा, नछत्र सिंह मटदादू, कोपरेटिव सोसायटी के पूर्व अध्यक्ष डॉ. सोहन सिंह धालीवाल, सुखपाल सिंह धालीवाल, कुलदीप मान, काला कालड़ा, विनोद फोटोग्राफर सहित विभिन्न स्कूलों के प्रिंसिपल व स्टाफ, यशपाल मलिकपुरा, रवि शर्मा, बलजीत कौर तथा गणमान्य, अभिभावक व काफी संख्या में बच्चे व महिलाएं मौजूद थी।

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई