17 मार्च को मनाया जाएगा वैश्य एकता दिवस : सिंगला

Dabwalinews.com
अन्र्तराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन द्वारा संस्था के संस्थापक अध्यक्ष एवं राज्य सभा सांसद वैश्य शिरोमणि स्व. रामदास अग्रवाल के जन्म दिन को 17 मार्च, 2017 से 'वैश्य एकता दिवस के रूप में सभी राज्यों एवं 10 देशों में मनाया जाता है। वैश्य एकता दिवस के अवसर पर प्रार्थना सभा, सम्मान समारोह, रक्तदान शिविर, फल-भोजन वितरण, गौसेवा, पौधारोपण के साथ-साथ अन्य समाजिक कार्यों का आयोजन किया जाता है। इस वर्ष भी वैश्य एकता दिवस बड़े उत्साह के साथ आयोजित किया जा रहा है। यह जानकारी देते हुए पंजाब प्रदेश के अध्यक्ष सुरेन्द्र सिंगला ने बताया कि राज्यभर के पदाधिकारियों एवं जिला अध्यक्षों को आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रमों के बारे सूचित कर दिया गया है। सिंगला ने बताया कि संगठन में नये पदाधिकारियों की प्रदेश कार्यकारिणी में नियुक्तियां की गई हैं। जिनमें वरिष्ठ उपाध्यक्ष राकेश मित्तल लुधियाना को महामन्त्री, गुरदासपुर के जिला अध्यक्ष हीरा मणि अग्रवाल को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, फाजिल्का के जिला अध्यक्ष दिनेश मोदी को वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं संगरूर के जिला अध्यक्ष संजीवन जिन्दल को संगठन मन्त्री बनाया गया है। उन्होंने बताया कि जिला प्रभारी एवं जिला अध्यक्षों से कहा गया है कि वह अपने-अपने जिलों की सभी मण्डियों में संस्था की इकाइयों का गठन कर 31 मार्च तक उनके अध्यक्षों की नियुक्तियां करें ताकि संस्था की गतिविधियों को जन-जन तक पहुंचाया जा सके। सिंगला ने बताया कि श्री राम जन्म भूमि अयोध्या में श्री राम मन्दिर निर्माण के लिए संस्था के राज्य वरिष्ठ उपाध्यक्ष हीरा मणि अग्रवाल द्वारा एक लाख एक हजार ग्यारह रूपये एवं राज्य उपाध्यक्ष दिनेश मोदी द्वारा 1,11,111 रूपये की राशि भेंट की गई है। उन्होंने बताया कि उनके आग्रह पर पंजाबभर से बड़ी संख्या में समाज के लोग श्रीराम मन्दिर निर्माण में स्वेच्छा से अनुदान राशि भेज रहे हैं।
Source Link - Press Release

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई