नरेश शर्मा बने वरच्युस क्लब के प्रधान
Dabwalinews.com
नगर की अग्रणी संस्था वरच्युस क्लब के वर्ष 2021-22 के चुनाव संस्थापक केशव शर्मा की अध्यक्षता व चुनाव अधिकारी परमजीत कोचर की देख रेख में सर्वसम्मति से संपन्न हुए।
इन चुनावों में क्लब के वरिष्ठ सदस्य नरेश शर्मा को प्रधान चुना गया। अन्य पदाधिकारियों में वरिष्ठ उप प्रधान मनोज कुमार शर्मा, उपप्रधान विजय बंसल, सचिव हरदेव गोरखी, पीआरओ सोनू बजाज, सह सचिव सुमित अनेजा, कोषाध्यक्ष प्रवीन कुमार, अनुशासन अधिकारी डॉ बीर चंद गुप्ता , ऑडिटर अमित मेहता व चीफ ऑर्गेनाइजर संजीव शाद को बनाया गया है। क्लब की यह नईं टीम 1 अप्रैल से कार्यभार संभालेगी।
इससे पूर्व क्लब के प्रधान सोनू बजाज ने वार्षिक रिपोर्ट पढ़ी व सभी सदस्यों का उनके कार्यकाल में सहयोग देने के लिए धन्यवाद किया। ऑडिटर अमित मेहता ने लेखा जोखा सुनाया जिसे पूरे हाउस ने करतल ध्वनि से पारित किया। संस्थापक केशव शर्मा ने कहा कि समाज सेवा क्षेत्र में क्लब ने समय समय पर प्रकल्प लगा कर अपना दायित्व निभाया है। डबवाली इलाके के लोगों ने भी सदैव क्लब को तन,मन, धन से सहयोग व मार्गदर्शन दिया है। इसके लिए वरच्युस परिवार सभी का आभारी है और भविष्य में भी ऐसे ही सहयोग की कामना करता है ताकि सेवा के क्षेत्र में ओर बढ़ चढ़ कर कार्य किया जा सके। नई कार्यकारिणी 1 अप्रेल से अपना कार्य शुरू करेगी। इस अवसर पर प्रबधक समिति के वेद कालड़ा, तरसेम गर्ग, सन्तोष शर्मा व जितेंद्र शर्मा सहित अन्य सभी सदस्य उपस्थित थे।
Source Link - Press Release
Labels:
Haryana
No comments:
Post a Comment