कृषि विरोधी काले कानूनों के खिलाफ़ भूपेंद्र सिंह हुड्डा के नेतृत्व में कांग्रेस विधायकों ने निकाला मार्च, काले मास्क व काली पट्टी बांध जताया रोष
Dabwalinews.com
आज कृषि विरोधी काले कानूनों के खिलाफ़ नेता विपक्ष चौधरी भूपेन्द्र सिंह हुड्डा के नेतृत्व में कांग्रेस विधायकों ने चंडीगढ़ में मार्च निकाल कर अपना विरोध दर्ज कराया। यह मार्च हाई कोर्ट चौंक से शुरु हुआ और विधानसभा भवन पर समाप्त हुआ। विरोध स्वरूप सभी विधायकों ने हाथ पर काली पट्टी बांधी हुई थी और काला मास्क पहना हुआ था।इस अवसर पर हल्का डबवाली के युवा विधायक अमित सिहाग ने कहा कि किसान 100 से ज्यादा दिनों से अपने हकों एवम जायज मांगों के लिए किसान सड़कों पर बैठे हैं, लेकिन सरकार अपनी हठ नहीं छोड़ रही। सरकार को जगाने के लिए आज कांग्रेस पार्टी के विधायकों ने रोष मार्च निकाला है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी विधानसभा में भी काल अटेंशन मोशन और अविश्वस प्रसताव लाएगी जिससे ये साफ हो जाएगा कि कोन सा विधायक किसानों के हित में खड़ा है और उसकी मार्फत वे विधायक भी बेनकाब होंगे जो किसान हितैषी होने का ढोंग कर रहे हैं। उन्होने कहा कि ये जो कृषि विरोधी काले कानून सरकार ने बनाए हैं इससे केवल किसान ही पीड़ित नहीं है बल्कि इससे मजदूर,व्यपारी,दुकानदार, कर्मचारी उपभोकता सब को ही नुक़सान होगा। सिहाग ने कहा कि सरकार को अपनी हठधर्मिता छोड़ कर तुरंत किसानों की मांगों को मानने का काम करना चाहिए। उन्होने कहा कि इस आंदोलन में जिस प्रकार से 36बिरादरी के लोगों आपसी भाईचारे और एकजुटता का सन्देश देते हुए शांतिमई प्रदर्शन किया है ये अपने आप में बहुत ही प्रशंसनीय है। सिहाग ने कहा कि सरकार की मंशा है आंदोलन को लंबा करके इसे कमजोर करने की है लेकिन सरकार को समझ लेना चाहिए कि जैसे जैसे आंदोलन लंबा होता जा रहा है वैसे वैसे किसानों में जोश बढ़ता जा रहा है, जो अपने आप में इस आंदोलन की कामयाबी की और स्पष्ट सन्देश है।विधायक ने कहा कि कांग्रेस पार्टी विधानसभा में आज आज का मार्च निकालने का मकसद सरकार को चैताना है अगर सरकार ने अपनी हठ न छोड़ी तो कांग्रेस पार्टी किसान भाइयों के साथ मिल कर आंदोलन को और तेज करेगी।
Source Link - Press Release
Labels:
Political
No comments:
Post a Comment