उपमुख्यमंत्री ने प्रदेश के युवाओ के साथ किया गया वादा पूरा करके हर हरियाणवी युवा का दिल जीत लिया है- रणदीप मटदादु

Dabwalinews.com
डबवाली।प्रदेश के युवाओं के लिए मंगलवार का दिन बड़ी खुशी लेकर आया क्योंकि जननायक जनता पार्टी का युवाओं से किया गया सबसे बड़ा चुनावी वादा पूरा हो गया। हरियाणा के महामहिम राज्यपाल सत्यदेव नारायण आर्य द्वारा प्रदेश के युवाओं को प्राइवेट नौकरियों में 75% रोजगार देने संबंधित बिल को मंजूरी दे दी गई है। अब प्रदेश की हर कंपनी , सोसाइटी , ट्रस्ट आदि व्यवसाय में हरियाणवी युवाओं का अधिकार होगा। हरियाणा प्रदेश के निजी क्षेत्र में 75 प्रतिशत नोकरियाँ हरियाणा के युवाओं के लिए आरक्षित करने का बिल पास हो जाने का ब्लॉक समिति सदस्य व जेजेपी प्रवक्ता रणदीप मटदादू ने स्वागत किया है और उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला का आभार भी जताया है। उन्होंने इसे एक ऐतिहासिक फैसला बताते हुए कहा कि जननायक जनता पार्टी ने विधानसभा चुनावों में अपने घोषणा पत्र में हरियाणा की जनता से जो वायदे किये थे उन्हें प्राथमिकता के तौर पर पूरा किया जा रहा है। उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा था कि सत्ता में भागीदारी मिलते ही धीरे धीरे सब वायदों को पूरा किया जाएगा। उन्होंने कहा था कि हरियाणा के प्राइवेट सेक्टर में 75 प्रतिशत नोकरियां हरियाणा के युवाओं के लिए आरक्षित की जाएगी। उन्होंने कहा कि उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने हरियाणा की जनता से किया ये वादा पूरा करते हुए इस बिल को विधानसभा में पास करवा कर युवाओं को एक नायाब तोहफा दिया है। अब युवाओं को रोजगार के लिए दूसरे राज्यों में नही भटकना पड़ेगा और उन्हें यहीं रहकर रोजगार मिलेगा साथ ही प्रदेश को आर्थिक मजबूती भी मिलेगी।
उन्होंने कहा कि इस बिल को मंजूरी मिलने के बाद प्रदेश के युवाओं में खुशी की लहर है और प्रदेश का हर युवा मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला का आभार जता रहा है और गठबंधन सरकार का धन्यवाद भी कर रहा है।उन्होंने कहा कि उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला अपनी बात के धनी हैं और उनकी कथनी और करनी में कोई अंतर नही है क्योकि वोही एक ऐसे नेता है जो कहने की बजाए करने में ज्यादा विश्वास करते हैं। उन्होंने कहा कि पार्टी ने जनता से जो जो वायदे किये थे उनमें से कुछ तो पूरे किए है , जैसे प्रतियोगिता परीक्षा को गृह जिले में करवाना , किसानों के हित की कई योजनाएं व के अन्य जनहित फैसले पूरे किये। उन्होंने कहा कि पार्टी द्वारा किए अन्य वायदे भी जल्द ही पूरे किए जाएंगे , क्योकि जेजेपी पार्टी ताऊ देवीलाल जी की विचारधारा वाली पार्टी है और प्रदेश की जनता दुष्यंत चौटाला में ताऊ की छवि देखती है। मटदादु ने कहा कि विधानसभा चुनाव 2019 में पार्टी ने राज्य के लाखों बेरोजगार युवाओं का मर्म समझते हुए जेजेपी की सरकार आने पर राज्य के युवाओं को प्राइवेट सेक्टर में 75% नौकरियों का अधिकार दिलाने का वादा प्रमुखता से किया था। बीजेपी - जेजेपी गठबंधन सरकार में उप मुख्यमंत्री बनने के बाद दुष्यंत चौटाला निरंतर इस बिल को लागू करवा कर राज्य के लाखों युवाओं को रोजगार दिलाने के लिए प्रयासरत थे। उन्होंने कहा कि उपमुख्यमंत्री ने इस बिल को पिछले विधानसभा सत्र के दौरान सदन के पटल पर रखकर पास करवाया था ,और अब महामहिम राज्यपाल ने भी 75% रोजगार बिल को हरी झंडी दे दी है यानी कि अब प्रदेश के प्राइवेट सेक्टर की नौकरियों में 75% हरियाणवी युवाओं का अधिकार होगा जिसके लिए वह सदैव हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के आभारी रहेंगे। उन्होंने कहा कि बिल पास होने के बाद उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला का प्रदेश में जोरदार स्वागत हो रहा है। उन्होंने प्रदेश के युवाओ के साथ किया गया वादा पूरा करके हर हरियाणवी युवा का दिल जीत लिया है। इस ऐतिहासिक फैसले के लिए दुष्यन्त चौटाला को सदैव याद किया जाएगा।

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई