कच्चा आढ़तीया एसोसिएशन - प्रधान के नाम की सर्वसम्मति ना होने होने पर पूर्व पधान गुरदीप कामरा व संत राम वर्मा में अब चुनावी जंग छिड़ी
Dabwalinews.com
कच्चा आढ़तीया एसोसिएशन मण्डी डबवाली की बैठक में प्रधान के नाम की सर्वसम्मति ना होने होने पर पूर्व पधान गुरदीप कामरा व संत राम वर्मा में अब चुनावी जंग छिड़ गई है।एसांसियशन की बैठक किसान विश्राम गृह में सरप्रस्त समिति की अध्यक्षता में हुई। सरप्रस्त समिति सदस्य तरसेम जिंदल, नरेश मित्तल, सतीश जग्गा, मेघराज गुप्ता और टेक चंद छाबड़ा के प्रयासों से एसोसिएशन के तीन पदों उप प्रधान,सचिव व कोषाध्यक्ष पर सर्वसम्मति से चुनाव संपन्न हुए।। जिसमें फर्म एस. आर. ट्रेडर्ज के विकास बांसल को उपप्रधान, फर्म हरबिलास रवि कुमार के राजेश जिंदल को सचिव तथा फर्म बिशना मल जगननाथ के विनोद जिंदल टिंकू को सर्वसम्मति से कोषाध्यक्ष चुना गया। अब प्रधान पद के लिए दो उम्मीदवार रह गए, जिसमें फर्म बख्तावर मल कामरा एण्ड सन्ज़ के गुरदीप कामरा जो कि इससे पूर्व भी प्रधान पद पर रह चुके है। और वह एक बार फिर प्रधान पद के लिए चुनावी मेदान में है । इसके अलावा फर्म जमीदारा सेवा केंद्र के संतलाल वर्मा और गुरदीप कामरा में सीधी चुनावी टक्कर होगी। आगामी 14 मार्च 2021 को नई अनाज मण्डी में स्थित किसान विश्राम ग्रह में सुबह 9-00 बजे से लेकर दोपहर
1-00 बजे तक सिक्रेट बैलट पेपर के माध्यम से मतदान होगा।
अब देखाना यह है कि गुरदीप कामरा के सिर पर दूसरी बार प्रधान का सेहरा बंधेगा या इस बार सतपाल वर्मा प्रधान पद की कर्सी पर काबिज होगें । अब ऊँट किस करवट बैठेगा इसका फैसला तो आने वाली 14 मार्च को मतदान के बाद होगा।
कच्चा आढ़तीया एसोसिएशन मण्डी डबवाली की बैठक में प्रधान के नाम की सर्वसम्मति ना होने होने पर पूर्व पधान गुरदीप कामरा व संत राम वर्मा में अब चुनावी जंग छिड़ गई है।एसांसियशन की बैठक किसान विश्राम गृह में सरप्रस्त समिति की अध्यक्षता में हुई। सरप्रस्त समिति सदस्य तरसेम जिंदल, नरेश मित्तल, सतीश जग्गा, मेघराज गुप्ता और टेक चंद छाबड़ा के प्रयासों से एसोसिएशन के तीन पदों उप प्रधान,सचिव व कोषाध्यक्ष पर सर्वसम्मति से चुनाव संपन्न हुए।। जिसमें फर्म एस. आर. ट्रेडर्ज के विकास बांसल को उपप्रधान, फर्म हरबिलास रवि कुमार के राजेश जिंदल को सचिव तथा फर्म बिशना मल जगननाथ के विनोद जिंदल टिंकू को सर्वसम्मति से कोषाध्यक्ष चुना गया। अब प्रधान पद के लिए दो उम्मीदवार रह गए, जिसमें फर्म बख्तावर मल कामरा एण्ड सन्ज़ के गुरदीप कामरा जो कि इससे पूर्व भी प्रधान पद पर रह चुके है। और वह एक बार फिर प्रधान पद के लिए चुनावी मेदान में है । इसके अलावा फर्म जमीदारा सेवा केंद्र के संतलाल वर्मा और गुरदीप कामरा में सीधी चुनावी टक्कर होगी। आगामी 14 मार्च 2021 को नई अनाज मण्डी में स्थित किसान विश्राम ग्रह में सुबह 9-00 बजे से लेकर दोपहर
1-00 बजे तक सिक्रेट बैलट पेपर के माध्यम से मतदान होगा।
अब देखाना यह है कि गुरदीप कामरा के सिर पर दूसरी बार प्रधान का सेहरा बंधेगा या इस बार सतपाल वर्मा प्रधान पद की कर्सी पर काबिज होगें । अब ऊँट किस करवट बैठेगा इसका फैसला तो आने वाली 14 मार्च को मतदान के बाद होगा।
No comments:
Post a Comment