कच्चा आढ़तीया एसोसिएशन डबवाली के तीन पदों पर सर्वसम्मति से चुनाव हुए संपन्न
Dabwalinews.com
कच्चा आढ़तीया एसोसिएशन मण्डी डबवाली की बैठक आज किसान विश्राम गृह में सरपरस्त समिति की अध्यक्षता में हुई।यह जानकारी देते हुए सतीश जग्गा ने बताया कि सरपरस्त समिति सदस्य तरसेम जिंदल, नरेश मित्तल, सतीश जग्गा, मेघराज गुप्ता और टेक चंद छाबड़ा के प्रयासों से एसोसिएशन के तीन पदों पर सर्वसम्मति से चुनाव संपन्न हुए।फर्म एस. आर. ट्रेडर्ज के विकास बांसल को उपप्रधान, फर्म हरबिलास रवि कुमार के राजेश जिंदल को सचिव तथा फर्म बिशना मल जगननाथ के विनोद जिंदल टिंकू को सर्वसम्मति से कोषाध्यक्ष चुना गया।प्रधान पद पर दो उम्मीदवार रह गए, फर्म बख्तावर मल कामरा एण्ड सन्ज़ के गुरदीप कामरा तथा फर्म जमीदारा सेवा केंद्र के संतलाल वर्मा के मध्य सीधी चुनावी टक्कर होगी। आगामी 14 मार्च 2021 को नई अनाज मण्डी में स्थित किसान विश्राम ग्रह में सुबह 9:00 बजे से लेकर दोपहर 1:00 बजे तक सिक्रेट बैलट पेपर के माध्यम से वोट डाले जाएंगे, तत्पश्चात वोटों की गिनती होगी और विजेता प्रत्याशी को कच्चा आढ़तियां एसोसिएशन डबवाली का प्रधान घोषित किया जाएगा।
source link - Press Release
Labels:
Haryana
No comments:
Post a Comment