विद्युत निगम के पांच ट्रांसफार्मरों में सेंधमारी
Dabwalinews.com
सदर डबवाली पुलिस ने विद्युत निगम के एसडीओ युगांक जैन की शिकायत पर ट्रांसफार्मर से कीमती पुर्जे चुराने के पांच मामले दर्ज किए है।
एसडीओ की ओर से गांव जंडवाला बिश्नोईयान, सुकेराखेड़ा, में एक-एक तथा हैबूआना में तीन ट्रंासफार्मरों से सामान चोरी किए जाने की शिकायत की है। बताया गया है कि चोरों ने लगभग अढ़ाई लाख रुपये कीमत के पुर्जे चुरा लिए है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर अज्ञात के खिलाफ ईसी एक्ट की धारा 136 के तहत मामला दर्ज किया है।
Labels:
crime
No comments:
Post a Comment