सरकार और प्रशासन का मेरे आग्रह पर सड़कों के पुनः निर्माण करवाने के लिए आभार : अमित सिहाग

Dabwalinews.com
हल्का डबवाली के विधायक अमित सिहाग द्वारा उठाई गई मांग के मध्यनजर हल्के की तीन अहम सड़कों को प्रधानमन्त्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत चौड़ा कर उनके पुनः निर्माण की मंजूरी मिल गई है।
इस विषय में जानकारी देते हुए विधायक अमित सिहाग ने बताया कि पिछ्ले वर्ष 7अक्तूबर को उन्होंने इन सड़कों की जर्जर हालत का जायजा लेते हुए इन सड़कों के पुनः निर्माण के लिए संबन्धित विभाग के उच्चाधिकारियों को पत्र लिखा था। उन्होंने बताया कि इसके बाद उन्होंने उच्चाधिकारियों से लगातार अपडेट लेते हुए इनको बनवाने के लिए प्रयास किए और उन्हीं प्रयासों के चलते आज 1.बिज्जूवाली से अबूबशहर वाया मुन्नावाली, गंगा 2. डी एच एस रोड़ से सावंतखेड़ा एसओआरडी वाया दीवानखेड़ा, खुईयाँ, मालिकपूरा, रामपुर बिश्नोइयां, झुट्टीखेड़ा 3.मसीतां से डबवाली वाया शेरगढ़ को मंजूरी मिली है। सिहाग ने बताया कि इन सड़कों को चौड़ा कर उनके पुनः निर्माण पर करीब 32 करोड़ रुपए की लागत आयेगी ।उन्होंने कहा इन सड़कों के पुनः निर्माण से आमजन को आवाजाही में सहूलियत होगी।
विधायक ने बताया कि पिछले साल इन्ही सड़कों के इलावा उन्होंने हल्के की 17अन्य सड़कों को चौड़ा कर उनके मजबूतीकरण के लिए उप मुख्यमंत्री से मुलाकात की थी। उसके बाद संबन्धित विभाग के उच्चाधिकारियों से भी पत्राचार किया था और गत दिवस हल्के की विभिन्न 17 सड़कों को चौड़ा कर उनके मजबूतीकरण को मंजूरी मिल गई है।
सिहाग ने सरकार व प्रशासन का आभार व्यक्त करते हुए उम्मीद जताई कि उपरोक्त सभी सड़कों के लिए जल्द ही टेंडर प्रक्रिया शुरू हो जाएगी और उसके बाद जल्द इनके पुनः निर्माण का काम शुरु हो जायेगा।
सिहाग ने बताया कि गांव चौटाला ने साबुआना, भारूखेड़ा व आसाखेड़ा तक जानें वाली तीन सड़कों के लिए भी विभाग के अधिकारियों से सम्पर्क बनाया हुआ है। उन्होंने बताया कि चौटाला से आसाखेड़ा की सड़क का कार्य शुरु हो चुका है और बाकि शेष दोनो सड़कों की टेंडर प्रक्रिया पूरी हो चुकी है और जल्द ठेकेदार कार्य शुरु कर देगा।

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई