मार्केटिंग बोर्ड ने नोटिफिकेशन जारी करके आढ़तियों को दिलाया विश्वास
Dabwalinews.com
मार्केटिंग बोर्ड हरियाणा द्वारा रबी की फसल के दौरान आढ़तियों को दिए जाने वाले कमीशन को लेकर बनी आशंकाओं का निदान किया गया है। बोर्ड द्वारा नोटिफिकेशन जारी करके स्पष्ट किया गया है कि आढ़तियों के कमीशन में किसी प्रकार की कटौती नहीं की गई है। पूर्व की भांति उन्हें अढ़ाई रुपये प्रति सैकड़ा की दर से कमीशन देय होगा। बोर्ड ने इसके साथ ही लेबर के रेट भी घोषित किए है ताकि सीजन के दौरान मंडी मजदूरों को किसी प्रकार की दिक्कत पेश न आए।
कृर्षि कानूनों को लेकर बगावत का झंडा बुलंद किए हुए आढ़तियों को इस बार आढ़त न मिलने अथवा आढ़त में कटौती की आशंका थी। सरकार की ओर से गेहूं खरीद की व्यापक तैयारियों ने भी आढ़तियों को आशंकित करने का काम किया था। आढ़तियों में इस बात को लेकर संशय बना हुआ था कि सरकार गेहूं खरीद कार्य से उन्हें बाहर कर रही है। उनके व्यवसाय पर चोट की जा रही है। मगर, मार्केटिंग बोर्ड द्वारा जारी नोटिफिकेशन ने स्पष्ट कर दिया है कि आढ़तियों को पूर्व की भांति अढ़ाई रुपये प्रति सैकड़ा की दर से कमीशन देय होगा। गेहूं की बिक्री पर किसानों को गेहूं की अनलोडिंग पर 2 रुपये प्रति बैग, हाथों से सफाई की एवज में 1 रुपये 81 पैसे तथा मशीन द्वारा सफाई करने पर 3 रुपये 27 पैसे अदा करने होंगे।
आढ़तियां के माध्यम से गेहूं खरीद करने वाली सरकारी एजेंसी अथवा प्राइवेट एजेंसी को तुलाई के लिए 2 रुपये, बोरी भराई के लिए 3 रुपये, अनलोडिंग के लिए 1 रुपये 56 पैसे प्रति बैग अदा करने होंगे। बोरियों को हाथ से सिलाई करने पर 1 रुपये 50 पैसे तथा मशीन द्वारा सिलाई करने पर 1 रुपये 80 रुपये प्रति बैग देने होंगे। नोटिफिकेशन के अनुसार बोरियों की लोडिंग के लिए 2 रुपये 60 पैसे, बोली के लिए 10 पैसे प्रति सैकड़ा, दलाली के 16 पैसे प्रति सैकड़ा, मार्का लगवाने पर 20 पैसे प्रति बैग, अस्थायी चट्टा लगवाने पर 20 पैसे प्रति बैग अदा करना होगा।
Labels:
Haryana
No comments:
Post a Comment