मूक बधिर सेवा केंद्र के विशेष बच्चों के लिए महाशिवरात्रि के अवसर वाटर डिस्पेंसर करवाया उपलब्ध
Dabwalinews.com
डबवाली-जय श्री राम एंबुलेंस सेवा समिति द्वारा संचालित मूक बधिर सेवा केंद्र के विशेष बच्चों के लिए राजीव नगर निवासी सौरभ गर्ग ने एक वाटर डिस्पेंसर उपलब्ध करवाया है। वीरवार को महाशिवरात्रि के अवसर पर सौरभ गर्ग की पत्नी सीमा गर्ग व उनके बेटे ओज़्ा गर्ग ने चौटाला रोड़ पर जैन समाध में स्थित उपरोक्त केंद्र में पहुंचकर संचालकों को वाटर डिस्पेंसर भेंट किया। यह जानकारी देते हुए प्रधान पम्मी वधवा ने बताया कि इससे केंद्र के विशेष बच्चों को गर्मी में पीने के लिए ठंडा पानी उपलब्ध होगा। इस दौरान जैन समाध पर माथा टेकने आए अमन जैन अहमदगढ़ व उनकी पत्नी ने केंद्र को आर्थिक सहायता दी। बाद में पम्मी वधवा, दरिया सिंह नामधारी व सरप्रस्त एसडीओ इंद्रजीत,सिंगला ने सभी का धन्यवाद किया। इस मौके पर गौरव जैन हनुमानगढ़, अध्यापिका प्रभजोत कौर, सीमा रानी व विशेष बच्चे मौजूद थे।
Source Link - Press Release
No comments:
Post a Comment