महिलाओं की शिक्षा व सुरक्षा के लिए विधायक अमित सिहाग ने विधानसभा में रखी अहम मांगे,डबवाली को ज़िला बनाने की फिर रखी मांग

Dabwalinews.com
बजट सत्र के अंतिम दिन विभिन्न विभागों पर हो रही चर्चा के दौरान हल्का डबवाली के विधायक अमित सिहाग ने महिलाओं की शिक्षा और सुरक्षा से संबंधित अहम मांगे सरकार के समक्ष रखी।सदन में चर्चा के दौरान सिहाग ने गांव चौटाला में महिला कॉलेज की मांग उठाते हुए सरकार को याद दिलाया कि उपमुख्यमंत्री ने भी इसके लिए घोषणा की थी। उन्होंने कहा कि चौटाला गांव राज्य व हल्के के अंतिम छोर पर स्थित है जिसके कारण महिलाओं को अपनी शिक्षा के लिए दूर अन्य जगहों पर जाना पढ़ता है जिसके चलते उन्हें समय और धन की हानि होती है और अगर वहां महिला कॉलेज खोला जाता है तो जन संख्या के हिसाब से बड़े इस गांव के साथ ही साथ लगते अन्य गांवों की महिलाओं को भी लाभ होगा।


विधायक ने गांव बनवाला में श्री कृष्ण पब्लिक स्कूल का जिक्र करते हुए कहा कि इस स्कूल को ग्रामीण और सरकार ने मिल कर बनाया है। उन्होंने बताया कि अब आमजन की मांग है कि उस स्कूल को महिला कॉलेज में तब्दील कर दिया जाए और इसके लिए ग्रामीण बिल्डिंग देने को तैयार हैं। सिहाग ने कहा कि अगर ऐसा होता है तो आस पास के गांवों की महिलाओं हो इसका लाभ होगा।
महिला सुरक्षा को बल देने के विषय पर अपनी आवाज बुलंद करते हुए अमित सिहाग ने कहा कि सरकारी बसों में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएं ताकि महिलाएं यात्रा के दौरान खुद को सुरक्षित महसूस कर सकें। सिहाग ने कहा कि सरकार ने घोषणा की है कि राशन डिपुओं पर 33 प्रतिशत महिलाओं को नियुक्त किया जायेगा। सिहाग ने मांग की कि इस 33 प्रतिशत आरक्षण में विधवाओं, आपाहिज और तलाकशुदा महिलाओं को पहल दी जाय जिनके पास खुद आजीविका का साधन नहीं है।
विधायक ने अन्त में फिर से डबवाली को ज़िला बनाने की मांग की और कहा कि जब तक डबवाली को ज़िला नही बनाया जा जाता तब तक नशे और क्राइम पर नकेल कसने के लिए डबवाली को पुलीस जिला बनाया जाए।
Source link - Press Release

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई