मूक बधिर बच्च्चों के लिए भेंट किया ए.सी

Dabwalinews.com
चौटाला रोड़ पर जैन समाध में चल रहे मूक बधिर सेवा केंद्र के विशेष बच्च्चों के लिए आगामी गर्मी के सीजन को देखते हुए विजय कुमार लोहे वाले (अनिल स्टील),
अमित कुमार पुत्र कृष्ण लाल गुप्ता (गणेश ट्यूबवैल स्टोर) व दरिया सिंह नामधारी ने एक स्पिलिट ए. सी. भेंट किया है। यह ए.सी विशेष बच्चों की कक्ष में स्थापित किया जाएगा। प्रधान पम्मी वधवा ने बताया कि दरिया सिंह नामधारी मूक बधिर सेवा केंद्र के संस्थापक सदस्य है, शनिवार को केंद्र की टीम द्वारा उनका जन्मदिन भी बच्चों के बीच केक काटकर मनाया गया। इस अवसर पर अध्यापक राजवीर सिंह, उनकी पत्नी गुरशरण कौर (रिटायर्ड टीचर), उनकी बहू व बेटे ने भी पहुंचकर बच्चों में बिस्कुट व चॉकलेट बांटे। मौके पर संस्था के उपप्रधान कृष्ण लाल भठ्ठे वाले, बाबा प्रेम नाथ, सचिव विपिन अरोड़ा, सरप्रस्त इंद्रजीत सिंगला, फतेह सिंह आजाद, राजेश जैन काला, डा. बीरचंद गुप्ता, सुमित अनेजा, अमित गुप्ता की पत्नी पूजा गुप्ता पत्नी, बेटा अरनव गुप्ता के अलावा जीवनजोत सिंह, उनकी पत्नी गुणजोत कौर, अध्यापक प्रभजोत कौर, सिमरन कौर व अन्य मौजूद थे।

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई