जब किसानों की आय का पता ही नही है तो किस आधार पर सरकार दुगना करने का वायदा कर रही है : अमित सिहाग

Dabwalinews.com
हरियाणा सरकार को ये नही पता कि किसानों की आय कितनी है और सरकार द्वारा उनकी आय दुगनी करने के दावे किए जा रहे हैं। इस बात का खुलासा उस समय हुआ जब हल्का डबवाली के विधायक अमित सिहाग ने विधानसभा में सरकार से इससे संबन्धित प्रशन किया जिस पर सरकार के कृषि मंत्री कोई जवाब नहीं दे पाए। इस विषय में विधायक अमित सिहाग ने बताया कि उन्होंने विधानसभा में सरकार से लिखित में प्रशन किया था कि 2014 में और 2019 में किसानों की कुल औसत आमदनी कितनी है और सरकार ने उसे दुगनी करने के लिए कौन से कदम उठाए हैं। सिहाग ने बताया कि इसके जवाब में कृषि मंत्री ने कहा कि सरकार के पास इससे संबन्धित कोई आंकड़े या कोई ठोस जानकारी नहीं है, जिस से सरकार के उन दावों की पोल खुलती है जिनमे किसानों की आय दुगनी करने के बड़े बड़े दावे किए जाते हैं।
विधायक ने कहा कि सरकार कभी एमएसपी के नाम पर तो कभी काले कानूनों के नाम पर 2022तक किसानों की आय दुगनी करने के दावे करती है लेकिन जब उन्हें ये ही नहीं पता कि किसान की औसतन आय 2014 में क्या थी और आज क्या है ऐसे में सरकार किस तरह किसानों की आय दुगनी करेगी। उन्होंने कहा कि सरकार के पास आंकड़े एवम् कोई ठोस जानकारी न होना अपने आप में बड़ा सबूत है कि सरकार केवल जुमले फेंकती है और धरातल पर किसानों के लिए कोई काम नही किया जा रहा
Source Link - Press Release

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई