डबवाली में गोल्डन गुलाब सिंह की कोई यादगार बनाने के लिए विधानसभा में उठेगी आवाज - अमित सिहाग

Dabwalinews.com
विधायक अमित सिहाग ने रविवार शाम को वरच्युस क्लब पदाधिकारियों के साथ गोल्डन गुलाब सिंह के घर पर जाकर उनकी बीमार पत्नी 98 वर्षीय सुरजीत कौर का हालचाल जाना व परिवार के अन्य सदस्यों से मिले।
बेटी वरिंद्र कौर व बेटे मनजीत सिंह ने विधायक को स. गुलाब सिंह के जीवन से संबंधित तस्वीरें व अन्य दस्तावेज दिखाते हुए उनकी उपलब्धियों के बारे में विस्तार से बताया। अमित सिहाग ने कहा कि यह डबवाली के लिए गौरव का विषय है कि ऐसे महान खिलाड़ी डबवाली के निवासी हैं। उनके जीवन के बारे में जानकारी मिलने के बाद उन्हें भी यह लगता है कि गोल्डन गुलाब सिंह को उचित सम्मान मिलना चाहिए। वह भी विधानसभा में शहरवासियों की इस मांग को सरकार के समक्ष उठाकर भरसक प्रयास करेंगे डबवाली में गोल्डन गुलाब सिंह की कोई यादगार जल्द बन सके। उन्होंने वरच्युस क्लब के पदाधिकारियों से कहा कि भविष्य में गोल्डन गुलाब सिंह की याद में डबवाली में बड़े स्तर पर खेल आयोजन किए जाएं। उन्होंने रंगकर्मी संजीव शाद से कहा कि गोल्डन गुलाब सिंह के जीवन पर एक किताब भी प्रकाशित करवाई जाए ताकि खिलाड़ी व अन्य सब लोग उनके जीवन के बारे में जानें। क्लब सदस्यों ने विधायक का धन्यवाद किया। इस मौके पर नरेश शर्मा, रवि मोंगा, अजय छाबड़ा, पवन गर्ग, विनोद बसंल, रविंद्र बिंदु, क्लब प्रधान सोनू बजाज, सचिव मनोज शर्मा व क्लब के अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई