तीन दिन से वेबसाइट ठप, कैदियों-बंदियों के परिजन परेशान,कैंटिन की सुविधा के लिए ऑनलाइन जमा होते है खातों में पैसे
Dabwalinews.com
जेल में बंद कैदियों व बंदियों को कैंटीन की सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए परिजनों की ओर से ऑनलाइन पैसा जमा करवाने की सुविधा पिछले तीन दिनों से ठप पड़ी है।जिसके कारण कैदी/बंदी हताश है, वहीं परिजन भी परेशान है। दरअसल, इस प्रकार की सुविधा प्रदान करने वाली वेबसाइट ठप पड़ी है। कैदियों व बंदियों के परिजन लगातार पैसा जमा करवाने के लिए ऑनलाइन पैसा ट्रांसफर करने वालों के चक्कर लगा रहे है।दरअसल, जेलों में कैदियों व बंदियों को कैंटीन की सुविधा प्रदान की जाती है। कैंटीन में विभिन्न प्रकार की खाद्य वस्तुओं के अलावा साबुन, तेल व अन्य साम्रगी की बिक्री की जाती है। कैदियों व बंदियों को नकदी रखने की इजाजत नहीं होती, इसलिए वे अपनी जरूरत का सामान खरीदने के लिए ऑनलाइन खाते में जमा होने वाली राशि पर निर्भर करते है। इसके तहत परिजनों द्वारा कैदी अथवा बंदी के खाते में ऑनलाइन पैसा ट्रंासफर कर दिया जाता है। इस राशि से कैदी अथवा बंदी अपनी जरूरत का सामान खरीद सकते है। सरकार की ओर से ष्स्रह्यद्गह्म्1द्बष्द्ग.द्बठ्ठ वेबसाइट उपलब्ध करवाई गई है। इसी वेबसाइट पर लॉगिन करके परिजनों द्वारा राशि जेल में कैद अपने परिजनों के खाते में जमा करवाई जाती है। लेकिन पिछले तीन दिनों से यह वेबसाइट ठप पड़ी है, जिसके कारण लोग परेशान है।
No comments:
Post a Comment