ग्रामीण उधमिता पर ऑनलाइन वर्कशाप का किया आयोजन
Dabwalinews.com
सिरसा 10 मार्च। चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय, सिरसा के प्रबन्धन विभाग में गठित ग्रामीण उधमिता विकास सेल द्वारा महात्मा गांधी नेशनल कॉउंसिल ऑफ रूरल एजुकेशन, मिनिस्ट्री ऑफ एजुकेशन की सहभागिता में ग्रामीण उधमिता पर ऑनलाइन वर्कशाप का आयोजन किया गया। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर अजमेर सिंह मलिक ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की और बताया की उन्होंने अपने करियर की शुरुआत ग्रामीण उधमिता पर रिसर्च से की थी और उससे जुड़े बड़े ही अच्छे अनुभव उन्होंने प्रतिभागियो से सांझा किये।
इसके अतिरिक्त महात्मा गांधी नेशनल कौंसिल ऑफ रूरल एजुकेशन के डायरेक्टर प्रोफेसर चेतन चितलकर एवम रिसोर्स पर्सन रणबीर सिंह ने बड़े ही अच्छे तरीके से विद्यार्थियों को ग्रामीण उधमिता के बारे में जानकारी दी। प्रोफेसर चेतन ने विद्यार्थियों को एक नए तरीके से प्रबन्धन शब्द का अर्थ समझाया व उधमिता के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की व रिसोर्स पर्सन रणबीर सिंह ने ग्रामीण उद्यमिता में विभिन्न रोजगार सम्भावनाओ के बारे में बताया व विभिन्न उदाहरणों के माध्यम से ग्रामीण उधमिता के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की।
विश्वविद्यालय के ग्रामीण उधमिता विकास सेल की अध्यक्षा डॉ. आरती गॉड ने भी विद्यार्थियों को ग्रामीण उधमिता के लिये प्रोत्साहित किया व सेल के द्वारा विद्यार्थियों को हरसम्भव मदद प्रदान करने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि आज का दिन विश्वविद्यालय के लिए स्वर्णिम दिवस है जो महात्मा गांधी नेशनल कौंसिल ऑफ रूरल एजुकेशन, शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार के अधिकारियों व रिसोर्सपर्सन से ग्रामीण उधमिता पर चर्चा करने का स्वर्णिम अवसर प्राप्त हुआ है। उन्होंने विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर अजमेर सिंह मलिक, डायरेक्टर प्रोफेसर चेतन चितलकर व रिसोर्स पर्सन रणबीर सिंह का आभार व्यक्त करते हुए कहा की हम समय-समय पर विद्यार्थियों के विकास के लिए इस तरह के प्रोग्राम आयोजित करते रहेगे। मंच का संचालन नेहा ने किया। इस ऑनलाइन कार्यशाला में सिरसा के विभिन्न महाविद्यालयों के प्रबंधन विभाग के प्रधानाचार्य, शिक्षको सहित सौ से अधिक प्रतिभागियो ने भाग लिया।
Source Link - Press Release
No comments:
Post a Comment