अवैध कालोनी काटने वालों की खिलाफ सरकार एफआईआर करवागी- डिप्टी सीएम

Dabwalinews.com
चंडीगढ़, 10 मार्च- हरियाणा सरकार अवैध कालोनी का निर्माण करने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी, वर्तमान सरकार ने ऐसे मामलों में कड़े कदम उठाते हुए आरोपियों के खिलाफ 2127 एफआईआर दर्ज की हैं। यह जानकारी हरियाणा के उपमुख्यमंत्री श्री दुष्यंत चौटाला ने आज विधानसभा में बजट सत्र के दौरान एक विधायक द्वारा पूछे गए सवाल के जवाब में दी।
उन्होंने एक अन्य प्रश्न के उत्तर में बताया कि राज्य सरकार ने राजस्व विभाग की कार्यशैली में पारदर्शिता लाने के लिए कई कदम उठाए हैं जिससे लोगों को अपनी जमीन की रजिस्टरी आदि करवाने में सुविधा हुई है। उन्होंने बताया कि राज्य का कोई भी व्यक्ति अपनी जमीन की डीड रजिस्टर करवाने के लिए ऑनलाइन समय ले सकता है। ऑनलाइन अपने बकाया शुल्क आदि भरकर ऑनलाइन ही अनापत्ति प्रमाण-पत्र हासिल कर सकता है। डिप्टी सीएम, जिनके पास राजस्व विभाग का प्रभार भी है, ने बताया कि प्रदेश में कोविड-19 की अवधि के दौरान 1 फरवरी 2020 से 31 दिसंबर 2020 तक हरियाणा शहरी विकास विनियमन अधिनियम 1975 के उल्लंघन में 6223 डीड पंजीकृत हुए थे। इस मामले में आठ रजिस्ट्रार व सब-रजिस्ट्रार को चार्जसीट किया गया। पुलिस द्वारा जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि अब उन अधिकारियों को बहाल करके दूसरे मंडल क्षेत्र में लगाया गया है ताकि वे पुलिस जांच को प्रभावित न कर सकें।
Source Link -  Press Release




No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई